7th Pay Commission: रेलवे ने इन अफसरों का दिया तगड़ा प्रमोशन, सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी
लाखों लोगों को रोजगार देने वाले भारतीय रेलवे (Indian Railways) से एक अच्छी खबर आई है. दरअसल रेलवे ने फिजियोथेरेपिस्ट अधिकारियों (Physiotherapist Officer) को तगड़ा प्रमोशन देने का ऐलान किया है.
Sarkari Naukri / Indian Railways RRB Recruitment 2019: लाखों लोगों को रोजगार देने वाले भारतीय रेलवे (Indian Railways) से एक अच्छी खबर आई है. दरअसल रेलवे ने फिजियोथेरेपिस्ट अधिकारियों (Physiotherapist Officer) को तगड़ा प्रमोशन देने का ऐलान किया है. इसके तहत सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों के अनुरूप फिजियोथेरेपिस्ट अधिकारियों के वेतन में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी होगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय रेलवे में फिजियोथेरेपिस्ट का जल्द ही प्रमोशन होगा. इसके लिए रेलवे ने आदेश जारी कर दिया है. जिसमें का गया है कि रिक्त पदों को प्रमोशन और प्रतिनियुक्ति दोनों के जरिए भरे जाएंगे. बताया जा रहा है कि प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों का वेतन 9,500 रुपये से 21,000 रुपये तक बढ़ जाएगा. Indian Railway में 1.27 लाख पदों के लिए 2.4 करोड़ उम्मीदवारों ने किया आवेदन
फिजियोथेरेपिस्ट ग्रेड-II अधिकारियों को ग्रेड-I में प्रमोट किया जाएगा. इससे बेसिक सैलरी में प्रति माह लगभग 9,500 रुपये की वृद्धि हो जाएगी. अधिकारियों को लेवल-6 से लेवल-7 वेतन वृद्धि का फायदा मिलेगा.
फिजियोथेरेपिस्ट ग्रेड-I पोस्ट में काम करने वाले कर्मचारियों को लेवल 7 से लेवल 8 में प्रमोट किया जाएगा. इसके अलावा पोस्ट का नाम भी फिजियोथेरेपिस्ट ग्रेड-I से असिस्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट ऑफिसर में बदल दिया जाएगा.
ज़ी बिज़नेस की रिपोर्ट के अनुसार प्रमोशन के जरिए सहायक डिविजनल फिजियोथेरेपिस्ट अधिकारी (Assistant Divisional Physiotherapist Officer) के 66 फीसदी पद भरे जाएंगे. जबकि 33 फीसदी हिस्सों पर सीधी भर्ती होगी.
उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे ने 2021 तक चार लाख से अधिक लोगों को नौकरियां देने का लक्ष्य रखा है. मौजूदा समय में रेलवे में कर्मचारियों के मंजूर पद 15.06 लाख हैं, जिनमें 12.23 लाख नियमित कर्मचारी है. इसमें से 2.8 लाख पद खाली पड़े है. साथ ही आने वाले समय में रेलवे में करीब 99 हजार और पद खाली होंगे. साल 2018 से 1 लाख 51 हजार पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया जारी है.