7th Pay Commission: सिर्फ इन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 10% बढ़ा हुआ महंगाई भत्‍ता

मोदी सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों का फायदा नहीं पाने वाले लाखों कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है. इस त्योहारी सीजन में अभी तक छठा वेतनमान पा रहे सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते (DA) को 10% बढ़ाया गया है. यह आदेश 1 जुलाई 2019 से लागू होगा.

रुपया (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों का फायदा नहीं पाने वाले लाखों कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है. इस त्योहारी सीजन में अभी तक छठा वेतनमान पा रहे सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते (DA) को 10% बढ़ाया गया है. यह आदेश 1 जुलाई 2019 से लागू होगा.

ज़ी बिजनेस की रिपोर्ट के मुताबिक  उन सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) 154 प्रतिशत से बढ़ाकर 164 प्रतिशत कर दिया गया है, जिन्हें अभी भी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के हिसाब से सैलरी नहीं दी जा रही है. हालांकि इस बढ़ोतरी के दायरे में सातवें वेतन आयोग का फायदा पाने वाले कर्मचारी नहीं आएंगे.

यह भी पढ़े- 7th Pay Commission: दिवाली बाद सरकारी कर्मचारियों को मिल सकता है ये बड़ा तोहफा, मोदी सरकार कर रही है विचार

उल्लेखनीय है कि अभी भी केंद्र सरकार के अधीन आने वाले कुछ विभागों और राज्यों में छठा वेतन आयोग लागू है. पश्चिम बंगाल, पंजाब और हिमाचल प्रदेश समेत दक्षिण भारत के कुछ राज्‍यों में सातवें वेतन आयोग लागू नहीं है. जहां आज भी सरकारी कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन दिया जा रहा है.

गौरतलब हो कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसी महीने लगभग एक करोड़ सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को त्योहार पर तोहफा देते हुए डीए बढ़ाकर 17 प्रतिशत कर दिया. इसका फायदा केंद्र सरकार के लगभग 50 लाख कर्मियों और लगभग 62 लाख पेंशनभोगियों को होगा. अब तक डीए 2-3 प्रतिशत तक बढ़ाया जाता रहा है, लेकिन इस बार इसे एक ही बार में पांच प्रतिशत बढ़ाया गया.

Share Now

\