7th Pay Commission: दिवाली से पहले मोदी सरकार ने इन केंद्रीय कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, 7th पे मैट्रिक्स के तहत बोनस में हुई बंपर बढ़ोतरी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

7th Pay Commission: मोदी सरकार ने दिवाली ने पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. दिवाली से पहले मोदी सरकार ने ग्रुप बी, ग्रुप सी और नॉन गैजेटेड कर्मचारियों के लिए नॉन प्रोडक्ट लिंक्ड बोनस Non-Product Linked Bonus (NLPB) के तहत बंपर बोनस देने का ऐलान किया है. ये बोनस नॉन प्रोडक्ट लिंक्ड बोनस के तहत दिया जाएगा. इस बाबत सरकार ने एनएलपीबी चार अक्टूबर को जारी किया था, जिसमें इस बोनस का जिक्र ad-hoc बोनस के तौर पर है. यह बोनस उन कर्मचारियों को मिलेगा, जो केंद्र सरकार के कर्मचारी तो हैं, पर वे नॉन प्रोडक्ट लिंक्ड बोनस के लिए योग्य नहीं हैं. ये केंद्रीय कर्मचारी लंबे समय से अपनी सैलरी, पेंशन और बोनस में इजाफा करने के लिए केंद्र सरकार से मांग कर रहे थे. अब दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने कर्मचारियों मांग को मानकर एक बड़ा दिवाली तोहफा दिया है.

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: इन सरकारी कर्मचारियों के भत्तों में हुआ इजाफा, मिलेगा 5,300 रुपये तक का लाभ, 26 महीने के बकाया एरियर्स का होगा भुगतान. 

एजी ब्रदरहुड के पूर्व चेयरमैन हरिशंकर तिवारी ने इस बारे में बताया, केंद्र सरकार हर साल त्योहारों से पहले कर्मचारियों के लिए नॉन प्रोडक्ट लिंक्ड बोनस देती है. कर्मचारियों को इसके अंतर्गत 30 दिनों का अतरिक्त बोनस मिलता है, यह लगभग 6900 रुपए होता है. यह सेंट्रल आर्म्ड फोर्स (Central Armed Forces) पैरा मिलिट्री फोर्स (Para Military Forces) के कर्मचारियों के लिए भी होगा.

सेंट्रल आर्म्ड फोर्स और पैरा मिलिट्री फोर्स को यह बोल्नस 7000 रूपये तक मिलेगा. केंद्र सरकार के कर्मचारियों को बोनस का फायदा 7thपे मैट्रिक्स के तहत मिलेगा. सरकार के 4 अक्टूबर वाले आदेश के अनुसार जिन कर्मचारियों ने अपनी सर्विस के 6 महीने पूरे कर लिए हैं उन्हें यह बोनस मिलेगा. इस बोनस के तहत ग्रुप सी कर्मचारियों को 7000 का बोनस मिलेगा. वहीं ग्रुप डी के कर्मचारियों को 1200 का बोनस मिलेगा.