7th Pay Commission News: नए साल से पहले भारतीय रेलवे (Indian Railways) में काम करने वाले कई कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिल सकती है. दरअसल रेलवे (Indian Railways) में काम करने वाले नॉन-गैजेटेड मेडिकल स्टाफ को प्रमोशन के चलते तगड़ा इंक्रीमेंट दिया जाने वाला है. फिलहाल यह प्रस्ताव रेलवे की ओर से मंजूर होने के बाद सरकार के पास अंतिम फैसले के लिए लंबित है.
ऑल इंडिया रेलवे माइन्स फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने इस बात की पुष्टी की है कि नॉन-गजेटेड मेडिकल स्टाफ के लंबे समय से लटके प्रमोशन को हरी झंडी मिल गई है. इसके तहत भारतीय रेलवे में आठ श्रेणियों के तहत प्रमोशन की जाएगी. परिणामस्वरूप कर्मचारियों की सैलरी में 21 हजार रुपये प्रतिमाह तक की बढ़ोतरी हो सकती है. रेलवे ने इन अफसरों का दिया तगड़ा प्रमोशन, इतनी बढ़ी सैलरी
यह वृद्धि स्वीकृत फॉर्मूला के अनुरूप होगी, जो सातवें केन्द्रीय वेतन आयोग की अनुशंसाओं पर आधारित है. इसमें कर्मचारियों के मासिक HRA (मकान किराया भत्ता), DA (मंहगाई भत्ता) और TA (यात्रा भत्ता) को भी नियमानुसार बढाया जाएगा.
केंद्र सरकार का दावा है कि पिछले पांच वर्षों के दौरान सभी श्रेणियों के श्रमिकों के न्यूनतम वेतन में भी 42% तक वृद्धि हुई है. यह जानकारी इसी साल फरवरी महीनें में तत्कालीन केन्द्रीय वित्त और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट 2019-20 पेश करते हुए दी थी.