Sarkari Naukri: द ट्राइबल कोऑपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (TRIFED) ने कई ग्रुप-बी (Group-B) श्रेणी की नौकरियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 नवंबर 2019 तक टीआरआईएफईडी की आधिकारिक वेबसाइट trifed.in पर आवेदन कर सकते है.
मिली जानकारी के अनुसार कुल 13 पदों के लिए भर्तियां की जाएंगी. जिसमें से 9 पद अनारक्षित वर्ग, 1 पद ओबीसी, 1 पद अनारक्षित वर्ग के पीडब्ल्यूडी (ओएच) और 2 पद ईडब्ल्यूएस के लिए रिजर्व की गई है. आयुष मंत्रालय में क्लर्क पदों के लिए निकली वेकेंसी, 12वीं पास युवा ccras.nic.in पर ऐसे करें अप्लाई
TRIFED की अधिसूचना के मुताबिक सभी नियुक्तियां बिक्री कार्यकारी (Sales Executive), वरिष्ठ सहायक (Senior Assistant) और वरिष्ठ लेखाकार (Senior Accountant) के पद पर होंगी. जिसमें से सेल्स एग्जीक्यूटिव के पद के लिए 4, वरिष्ठ सहायक के पद के लिए 2 और वरिष्ठ लेखाकार के पद के लिए 7 रिक्तियां है.
सातवें वेतन आयोग के अनुरूप सभी चयनित उम्मीदवारों की सैलरी 35 रुपये 400 से 1 लाख 12 हजार 400 रुपये (Pay Matrix Level-6) के बीच होगी. इसके अलावा केन्द्रीय सरकार के नियम के मुताबिक महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता और परिवहन भत्ता आदि भत्ते भी दिए जाएंगे.
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि विभागीय उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी.
आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आवेदन करने की Direct link
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट की डिग्री होनी आवश्यक है. साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम पांच साल का अनुभव होना चाहिए. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले एक बार अधिकारिक नोटीफिकेशन जरुर पढ़ लें.