7th Pay Commission: इन सरकारी कर्मचारियों के लिए आई गुड न्यूज, अप्रैल में बढ़कर मिलेगी सैलरी, पेंशनर्स को भी होगा फायदा
रुपया (Photo Credits: Twitter)

7th CPC Latest News: केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) की तर्ज पर रेलवे के कर्मचारियों (Railways Employees) की भी सैलरी में बड़ा इजाफा होने जा रहा है. दरअसल केंद्र सरकार के कदमों का पालन करते हुए रेल मंत्रालय ने भी अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) और पेंशनभोगियों के महंगाई राहत (Dearness Relief) में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. रेलवे के इस फैसले से करीब 14 लाख रेल कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को सीधा फायदा होगा. इसके साथ ही रेल कर्मचारियों को जनवरी, फरवरी और मार्च के एरियर का भी भुगतान इसी महीने किये जाने की उम्मीद है. 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर! इस वजह से जुलाई में नहीं होगी महंगाई भत्ते में वृद्धि?

रेलवे बोर्ड के उप-निदेशक (7th CPC और HMMS) जय कुमार (Jai Kumar) ने इस संबंध में सभी रेल जोनों और उत्पादन इकाइयों को पत्र जारी किया है. इस पत्र में कहा गया है कि रेल कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2022 से मूल वेतन के मौजूदा 31 प्रतिशत से बढ़ाकर 34 प्रतिशत किया जाएगा. संशोधित वेतन संरचना में मूल वेतन शब्द का तात्पर्य सरकार द्वारा स्वीकार किए गए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार वेतन मैट्रिक्स में निर्धारित स्तर पर आहरित वेतन से है. इसमें किसी अन्य प्रकार का वेतन जैसे स्पेशल-पे आदि शामिल नहीं है.

अखिल भारतीय रेलवे महासंघ (All India Railway Federation) के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा (Shiv Gopal Mishra) ने मीडिया को बताया कि इस आदेश की प्रति सभी संबंधित इकाइयों को मिलने के बाद 1 जनवरी 2022 से 34% की बढ़ी हुई दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा, उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल को एरियर के साथ महंगाई भत्ता भी दिया जाएगा. दरअसल महंगाई भत्ते के एरियर का भुगतान मार्च 2022 की सैलरी डिस्बर्स होने से पहले नहीं किया जा सकता है.

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने बीते महीने ही महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) को 31% से बढ़ाकर 34% करने की घोषणा की. इससे केंद्र सरकार के लगभग 47.68 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिला. इससे पहले अक्टूबर 2021 में महंगाई भत्ते में तीन फीसदी की बढ़ोतरी की थी और उससे भी पहले जुलाई 2021 में केंद्र ने डीए को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया था. केंद्र सरकार के कर्मचारियों का डीए साल में दो बार- जनवरी और जुलाई के बीच अपडेट किया जाता है. महंगाई भत्ते की वर्तमान दर को मूल वेतन से गुणा करके डीए की गणना की जाती है.