7th Pay Commission Latest News: पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) की सौगात मिलने के बाद अब छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरकारी कर्मचारियों (Government Employee) को सातवें वेतनमान से जुड़ा नया तोहफा मिला है. इसके तहत छत्तीसगढ़ सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में पांच प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का लाभ दिया जा रहा है. 7th CPC: क्या केंद्रीय कर्मचारियों को भी मिलेगी ओल्ड पेंशन स्कीम की सौगात? मोदी सरकार ने कही यह बड़ी बात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रम दिवस के अवसर पर शासकीय कर्मचारियों को पांच प्रतिशत महंगाई भत्ता का तोहफा दिया. उन्होंने कर्मचारियों के हित में लिए गए इस फैसले की जानकारी ट्वीट कर के दी थी. राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार, शासकीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की यह दर एक मई से ही लागू हुई. इससे पहले राज्य के कर्मचारियों को 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है, जो अब बढ़कर उनके मूल वेतन (Basic Salary) का 22 प्रतिशत हो गया है.
कर्मचारियों के हित में आज हमने एक बड़ा फैसला लिया है।
शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पाँच प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की घोषणा करता हूँ।
यह दर आज 1 मई से ही लागू होगी।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 1, 2022
ज्ञात हो कि भूपेश बघेल सरकार ने पिछले दिनों ही कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था को फिर लागू किया है. इससे कर्मचारी जगत में खुशी है और मुख्यमंत्री का सभी कर्मचारी संगठन आभार जता रहे .। अब महंगाई भत्ते में पांच प्रतिशत की बढ़ोत्तरी से खुशी दोगुनी हो गई है.
पुरानी पेंशन प्रणाली को दिसंबर 2003 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने समाप्त कर दिया था और उसके स्थान पर 1 अप्रैल 2004 से नई पेंशन प्रणाली लागू की थी. राजस्थान, छत्तीसगढ़ के बाद झारखंड की सरकार भी अपने कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने की प्रक्रिया में है.