7th Pay Commission: दिवाली पर सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, टियर 1 और 2 शहरों में इतना मिलेगा महंगाई भत्‍ता

मोदी सरकार ने लाखों सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देते हुए पिछले हफ्ते महंगाई भत्ते/महंगाई राहत को 5 प्रतिशत बढ़ाने का ऐलान किया. इस नई घोषणा के तहत, केंद्र सरकार के कर्मचारियों का वेतन सालाना 540 रुपये से 4320 रुपये के बीच बढ जाएगा.

रुपया (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने लाखों सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देते हुए पिछले हफ्ते महंगाई भत्ते/महंगाई राहत को 5 प्रतिशत बढ़ाने का ऐलान किया. इस नई घोषणा के तहत, केंद्र सरकार के कर्मचारियों का वेतन सालाना 540 रुपये से 4320 रुपये के बीच बढ जाएगा. जिससे 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों एवं 65 लाख पेंशनधारियों को फायदा होगा. हालांकि अधिकतर लोगों में इसको लेकर भ्रम की स्थिति है. बता दें कि Tier 1 में बड़े शहरों का समावेश है जिसमे हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पुणे, जयपुर, चेन्नई,  पटना, दिल्‍ली, अहमदाबाद, सूरत, बेंगलुरु, कोच्चि, कोझिकोड, इंदौर, कोयंबटूर, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर और कोलकाता शामिल हैं.

अधिकारिक प्रेस रिलीज़ के मुताबिक पिछले बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने मूल्‍य-वृद्धि की क्षति-पूर्ति के लिए, मूल वेतन/पेंशन के 12 प्रतिशत की मौजूदा दर में 5 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए 1 जुलाई, 2019 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्‍ते (डीए) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत के लिए अतिरिक्‍त धनराशि जारी करने हेतु अपनी मंजूरी दी. इस तरह यह बढ़कर 17 प्रतिशत हो गया है. यह वृद्धि स्‍वीकृत फार्मूले के अनुसार की गई है, जो सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है.यह भी पढ़े-7th Pay Commission: दिवाली से पहले मोदी सरकार ने इन केंद्रीय कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, 7th पे मैट्रिक्स के तहत बोनस में हुई बंपर बढ़ोतरी

ज्ञात हो कि टियर-1 शहरों के कर्मचारियों में शामिल लेवल 1 और 2 के लिए टीए 1350 रुपये प्रति महीना (अधिकतम) दिया जाएगा. साथ ही डीए 5 फीसदी मिलेगा जो 67.50 रुपये के हिसाब से प्रति महीने मिलेगा. इन कर्मचारियों का सालाना फायदा 810 रुपये होगा. जिससे इन कर्मचारियों का कुल टीए 1,580 रुपये महीना होगा.  इसके साथ ही अगर लेवल 3 से 8 तक के कर्मचारियों की बात करें तो उन्हें  टीए 3,600 रुपये प्रति महीना (अधिकतम) मिलेगा. डीए 5 फीसदी मिलेगा जो 180 रुपये के हिसाब से प्रति महीने मिलेगा. इन कर्मचारियों का सालाना फायदा 2,110 रुपये होगा। जिससे इन कर्मचारियों का कुल टीए 4,212 रुपये महीना होगा.

वही अगर लेवल 9 और ऊपर के कर्मचारियों की बात करें तो उन्हें टीए 7,200 रुपये प्रति महीना (अधिकतम) दिया जाएगा. साथ ही डीए 5 फीसदी मिलेगा जो 360 रुपये के हिसाब से प्रति महीने मिलेगा. इन कर्मचारियों का सालाना फायदा 4,320 रुपये होगा. जिससे इन कर्मचारियों का कुल टीए 8,424 रुपये महीना मिलेगा.

टियर-2 शहरों के कर्मचारियों के लिए:

1 - TA = Rs 3600 प्रति महिना (अधिकतम) लेवल 9 और ऊपर के कर्मचारियों के लिए

5% DA = Rs 180 x12 महीना

फायदा = Rs 2160 सालाना

कुल TA = Rs 4212 प्रति महीना

2 - TA = Rs 1800 प्रति महीना लेवल 3 से 8 के कर्मचारियों के लिए

5% DA = Rs 90 x 12 महीना

सालाना फायदा = Rs 1080

कुल TA = Rs 2106 प्रति महीना

3 - TA = Rs 900 महीना

5% DA = Rs 45 x12 महीना

सालाना फायदा = Rs 540

कुल TA = Rs 1053 प्रति महीना

केंद्र सरकार के इस फैसले से वित्‍त वर्ष 2019-20 (जुलाई 2019 से फरवरी 2020 तक 8 महीने की अवधि के लिए) में सरकारी खजाने पर क्रमश: 15909.35 करोड़ रूपये और 10606.20 करोड़ रूपये का बोझ पड़ेगा.

Share Now

\