7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. उनका इंतजार खत्म हो गया है. जुलाई 2024 से लागू होने वाले महंगाई भत्ता (DA Hike) की डेट कंफर्म हो गई है. सितंबर महीने के आखिर में इसका ऐलान होना तय माना जा रहा है. DA में 3% की बढ़ोतरी की उम्मीद है, जिसका लाभ सीधे केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा. महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी का फैसला AICPI-IW इंडेक्स (All India Consumer Price Index for Industrial Workers) के आंकड़ों पर आधारित होता है. जनवरी से जून 2024 के AICPI आंकड़ों के अनुसार, जून में इंडेक्स में 1.5 अंक की वृद्धि दर्ज की गई. इससे DA की गणना में 3% की बढ़ोतरी साफ दिखाई दे रही है.
महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी
AICPI इंडेक्स के जनवरी से जून 2024 के आंकड़ों से साफ हो चुका है कि महंगाई भत्ते में कितना उछाल देखने को मिलेगा. जून 2024 के आंकड़ों के अनुसार, AICPI इंडेक्स 141.4 पर पहुंच गया, जो मई में 139.9 था. इससे स्पष्ट है कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इस बार 3 फीसदी की वृद्धि होने वाली है.
कब होगा महंगाई भत्ते का ऐलान?
महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का ऐलान सितंबर के अंत तक किया जाएगा, लेकिन इसे जुलाई 2024 से लागू किया जाएगा. इसका भुगतान अक्टूबर की सैलरी के साथ किया जा सकता है, जिसमें जुलाई, अगस्त और सितंबर के बकाया भी शामिल होंगे.
DA बढ़ोतरी के साथ Arrears का भुगतान
बकाया भुगतान के तहत केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को 3 महीने (जुलाई, अगस्त, सितंबर) का DA एरियर मिलेगा. अभी तक 50% DA दिया जा रहा था, जिसे अब बढ़ाकर 53% किया जाएगा.इस 3% के अंतर का भुगतान Arrears के रूप में होगा. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यह एक बड़ी राहत है, क्योंकि बढ़ते महंगाई के दौर में DA बढ़ोतरी से उनके वित्तीय बोझ में कुछ कमी आएगी.