7th Pay Commission: कर्मचारियों के DA Hike पर सबसे बड़ा अपडेट! सैलरी में होगी 40,968 रुपये तक की बढ़ोतरी

रिपोर्ट्स की मानें तो जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता और पेंशनर्स के महंगाई राहत (DR) में सरकार 6 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है. अगर DA में 6 फीसदी का इजाफा होता है तो कर्मचारियों की सैलरी में 41 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी होगी.

रुपया (Photo Credits: PTI)

7th Pay Commission: केंद्र सरकार के करोड़ो कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार जल्द ही कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) में बड़ी बढ़ोतरी कर सकती है. इस बढ़ोतरी का लाभ कर्मचारियों और पेंशनर्स को जुलाई महीने से ही मिलेगा. हालांकि अभी इस संबंध में आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. युवाओं के लिए खुशखबरी! 1.5 साल में 10 लाख नौकरी देगी मोदी सरकार, मंत्रालयों व विभागों में होगी बंपर भर्ती. 

रिपोर्ट्स की मानें तो जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता और पेंशनर्स के महंगाई राहत (DR) में सरकार 6 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है. अगर DA में 6 फीसदी का इजाफा होता है तो कर्मचारियों की सैलरी में 41 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी होगी.

अगर DA में 6 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो यह कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात होगी. वर्तमान में कर्मचारियों 34 फीसदी डीए मिलता है 6 फीसदी के इजाफे के बाद यह बढ़कर 40 फीसदी हो जाएगा. ऐसा होने पर केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में 41 हजार से ज्यादा की बढ़ोतरी हो सकती है.

नई बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में 12,960 रुपये से लेकर 40,968 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है. AICPI Index 2022 के आंकड़ों को देखकर यह अनुमान लगाया गया है.

फरवरी के बाद से AICPI इंडेक्स के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मई के AICPI इंडेक्स के नंबर में बड़ा उछाल आया है. इस बार इसमें 1.3 प्वाइंट की तेजी आई है और यह बढ़कर 129 प्‍वाइंट पर पहुंच गया है. अब जून में अगर आंकड़ा नहीं भी बढ़ता है तब भी DA में 6 फीसदी का इजाफा हो सकता है.

यहां समझिए पूरा कैलकुलेशन

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

बताया जा रहा है कि सरकार 31 जुलाई तक डीए बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. यानी कर्मचारियों को अगस्त की सैलरी में बंपर इजाफे की उम्मीद है.

Share Now

\