Pradhan Mantri Awas Yojana Detail: गरीब लोगों के सपने पूरे हो सकें, इसके लिए सरकार उनके हितों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाती हैं. केंद्र सरकार गरीबों के पक्के मकान का सपना पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चला रही है. UIDAI New Guidelines: आपका आधार Card अब होगा और सेफ, यूआईडीएआई ने जारी किए नए दिशानिर्देश
इस योजना के तहत सरकार गरीबों को पक्के घर के लिए पैसे मुहैया कराती है, लेकिन भगौलिक स्थिति को देखते हुए मिलने वाली राशि में अंतर होता है. इस खबर में हम आपको बतयेंगे कि योजना के लिए कौन और कैसे आवेदन कर सकता है.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को जल्द 38862 घर मिलेंगे. शासन ने लक्ष्य के मुताबिक आवास स्वीकृत कर दिए हैं, लेकिन अभी 5859 आवास का बजट नहीं आया है. इसके लिए दस्तावेज भेजे जा रहे हैं.
पीएम अवास योजना में कितना पैसा मिलता है
पीएम अवास योजना के तहक सरकार मैदानी इलाकों में घर बनाने के लिए एक लाख 20 हजार रुपये देती है. वहीं, पहाड़ी इलाके में इस स्कीम के तहत घर बनाने के लिए एक लाख 30 हजार रुपये सरकार की तरफ से मिलते हैं.
प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता
पीएम आवास योजना के तहत उन गरीबों को मकान आंवटित किए जाते हैं, जिनके पास पक्के मकान नहीं होते हैं. जिनके पास दो पहिया, तिपहिया या चार पहिया वाहन न हो. इसके अलावा वैसे लोगों को लाभ नहीं दिया जाता है, जिनका किसान क्रेडिट कार्ड 50 हजार या उससे अधिक हो.
आवास योजना में अपना नाम कैसे देखें
पीएम आवास योजना के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आपने पहले ही इस योजना के लिए आवेदन किया है, तो भी लिस्ट में आपना नाम की जांच ऑनलाइन ही आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए आपको पीएम आवास योजना के अधिकारिक वेवसाइट https://awaassoft.nic.in/netiay/advancesearch.aspx पर जाना होगा. यहां आप आसानी से लॉगइन कर जांच कर सकते हैं. यहां आपको पूछी गई सभी जानकारियां जैसे राज्य, जिला, ब्लॉक आदि भरना होगा. इसके बाद आप लिस्ट में अपना चेक कर पाएंगे.