Industrial Production: भारत के औद्योगिक उत्पादन में दिसंबर में 1 प्रतिशत की वृद्धि
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 13 फरवरी : भारत (India) में दिसंबर महीने में औद्योगिक उत्पादन (Industrial Production) में एक प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जो कि औद्योगिक गतिविधि में तेजी का एक संकेत हैं. शुक्रवार को आधिकारिक आकंड़ों में इसकी पुष्टि हुई है. यह वृद्धि साल-दर-साल के आधार पर दर्ज की गई है.

आईआईपी के त्वरित अनुमान के अनुसार, नवंबर 2020 में (माइनस) 2.09 प्रतिशत का संकुचन यानी गिरावट देखी गई थी, मगर दिसंबर में एक प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है. औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आंकड़ों के अनुसार, विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में दिसंबर 2020 में 1.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. यह भी पढ़ें : Corona Vaccination: कोविड-19 से मौतों के लिए 4 सहरोग जिम्मेदार, शोध में हुआ खुलासा

वहीं खनन उत्पादन में 4.8 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि बिजली उत्पादन में दिसंबर 2020 में 5.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. कोविड-19 महामारी के कारण पिछले साल मार्च से औद्योगिक उत्पादन पर असर पड़ा है.