
इंदौर, मध्य प्रदेश: पुष्पा फिल्म ने देश में काफी धूम मचाई है. छोटे से लेकर बड़ों तक के लोगों में फिल्म को लेकर काफी क्रेज दिखाई दिया. इस फिल्म में पुष्पराज यानी अल्लू अर्जुन का क्रेज तो आपने देखा ही है, लेकिन इस फिल्म के विलन पुलिस ऑफिसर भंवर सिंह शेखावत का क्रेज भी अलग ही लेवल पर चल रहा है. अब मध्य प्रदेश के इंदौर की सड़क पर ऐसा ही एक भंवर सिंह शेखावत दिखाई दिया. जो हुबहू पुष्पा फिल्म के शेखावत की तरह दिखता है. सर पर बाल नहीं, पुलिस की वर्दी, मूंछें. इस पुलिस सिपाही को देखकर कोई भी चकमा खा जाएगा.
लेकिन इन्होने इस दौरान ऐसा काम कर दिया. जिसके कारण अब उनपर कार्रवाई हुई है. ये इंदौरी भंवर सिंह शेखावत की तरह दिखाई देनेवाले पुलिस कांस्टेबल जितेंद्र सिंह तंवर है. इन्होने बाइक पर पीछे बैठकर हेलमेट नहीं पहना है और जो बाइक चला रहा है,उसने भी हेलमेट नहीं पहना है. इसके साथ ही जितेंद्र ने हाथ में सिगरेट पकड़ रखी. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @psamachar1 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: मैं झुकेगा नहीं…नीतीश कुमार रेड्डी ने पुष्पा स्टाइल में मनाया अर्धशतक का जश्न, युवा खिलाड़ी ने फैंस का जीता दिल
इंदौर की सड़क पर दिखा पुष्पा फिल्म का विलन
इंदौर : पुलिस पर चढ़ा पुष्पा का भूत, शेखावत सर के किरदार में दिखा कॉन्स्टेबल, यातायात नियमों का किया उल्लंघन, वीडियो सामने आने के बाद हुई कार्रवाई#Pushpa2 @MPPoliceDeptt @CP_INDORE #Constable #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/9ZcFJdtQ3e
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 21, 2025
दोनों ने नहीं पहना था हेलमेट
इस वीडियो में देख सकते है कि कांस्टेबल जितेंद्र सिंह तंवर ने पुलिस की वर्दी में रहकर भी हेलमेट नहीं पहना है. इस दौरान जो गाड़ी चला रहा है, उसने भी हेलमेट नहीं पहना है. सामने वाला शख्स पुष्पा फिल्म में जैसे अल्लू अर्जुन करता है, वैसा ही दाढ़ी पर हाथ फेरता हुआ दिखाई देता है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने हेलमेट नहीं पहनने को लेकर कांस्टेबल का काफी विरोध किया था.
दिया गया नोटिस
जितेंद्र सिंह तंवर जो शेखावत जी के लुक में नजर आ रहे हैं इनका यातायात के नियमों का उल्लंघन का चालान बनाया गया .इसके साथ ही इन्हें नोटिस भी जारी किया है.जितेंद्र सिंह ने अपनी सफाई में कहा है की ,' आगे से इस तरह की गलतियां नहीं होगी और यातायात के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए अब आने वाले समय में वीडियो बनाएंगे.