मुस्लिम बहुल देश इंडोनेशिया ने जारी किया रामायण पर विशेष स्मारक डाक टिकट
भारत और इंडोनेशिया के बीच प्रगाढ़ कूटनीतिक संबधों को 70 साल पूरे हो चके है. इस खास मौके पर दूसरा भारत कहे जाने वाले देश इंडोनेशिया ने रामायण की थीम पर विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किया है.
जकार्ता: भारत और इंडोनेशिया (Indonesia) के बीच प्रगाढ़ कूटनीतिक संबधों को 70 साल पूरे हो चके है. इस खास मौके पर दूसरा भारत कहे जाने वाले देश इंडोनेशिया ने रामायण (Ramayana) की थीम पर विशेष स्मारक डाक टिकट (Postage Stamp) जारी किया है. इन 70 वर्षों के दौरान भारत और इंडोनेशिया के बीच मजबूत रणनीतिक रिश्ते रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक इंडोनेशिया ने भारत के साथ अपने राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को रामायण की थीम पर विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किया. इस कार्यक्रम में भारत के राजदूत प्रदीप कुमार रावत और इंडोनेशिया के उप विदेश मंत्री अब्दुर्रहमान मोहम्मद फकीर मौजूद थे.
राजधानी जकार्ता में स्थित भारत के दूतावास की ओर से जारी बयान के अनुसार इस स्टांप का डिजाइन इंडोनेशिया के जाने माने मूर्तिकार पद्मश्री बपक न्योमन नुआर्ता ने तैयार किया है. इस पर रामायण की घटना अंकित है, जिसमें जटायु सीता को बचाने के लिये बहादुरी से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि नई दिल्ली और जकार्ता कौशल विकास, शहरी नियोजन और आर्टिफिशियल एंटेलिजेंस के क्षेत्रों में भागीदारी को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे है. शहरी विकास, योजना, स्मार्ट सिटी और बुनियादी ढांचे के विकास जैसे क्षेत्रों में सिंगापुर की कंपनियां भारत के साथ प्रमुख भागीदार बन रही हैं.
तत्काल सहयोग के लिए दोनों देश सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी, समुद्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, जीवन विज्ञान (जैव प्रौद्योगिकी, कृषि एवं जैव चिकित्सा विज्ञान), ऊर्जा अनुसंधान, जल प्रौद्योगिकी, आपदा प्रबंधन, आतंरिक्ष विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं एप्लीकेशन, जियोस्पेशियल इंफॉर्मेशन एवं अप्लाइड केमिस्ट्री क्षेत्र में मिलकर काम कर रहे हैं.