
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद पर भारत की नई रणनीति को पूरे आत्मविश्वास और सख्त लहजे में सामने रखा. उन्होंने साफ कहा – अब ऑपरेशन सिंदूर भारत की आतंकवाद विरोधी नीति का प्रतीक बन चुका है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, यह भारत की आतंक के खिलाफ नीति बन चुका है. इसने एक नई रेखा खींच दी है – ये अब 'नया सामान्य' है." उन्होंने साफ किया कि भारत अब आतंकी हमलों के बाद केवल बयान जारी नहीं करेगा, बल्कि सीधा एक्शन लेगा और वो भी अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर.
PM मोदी बोले भारत 'परमाणु ब्लैकमेल' नहीं सहने वाला, अब बात होगी सिर्फ आतंक और POK पर.
"सरकार हो या हैंडलर फर्क नहीं करेंगे"
प्रधानमंत्री ने चेतावनी भरे अंदाज़ में कहा, "अब हम यह फर्क नहीं करेंगे कि आतंक को पनाह देने वाली कोई सरकार है या उसके हैंडलर – दोनों को एक जैसा ही जवाब मिलेगा."
"Made in India हथियारों ने किया कमाल"
पीएम मोदी ने भारत की रक्षा तैयारियों और आत्मनिर्भरता पर गर्व जताते हुए कहा, "ऑपरेशन सिंदूर में हमारे 'मेड इन इंडिया' हथियारों ने अपनी क्षमता साबित कर दी है." उन्होंने इसे भारत की रक्षा टेक्नोलॉजी की बड़ी जीत बताया.
"पाकिस्तान को हर बार हराया, इस बार एक नया आयाम जोड़ दिया"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "भारत ने पाकिस्तान को हर युद्ध में हराया है, लेकिन इस बार ऑपरेशन सिंदूर ने इस जीत को एक नया आयाम दे दिया है." उन्होंने बताया कि भारत की जवाबी कार्रवाई इतनी सटीक और मजबूत थी कि पाकिस्तानी सेना को 10 मई को खुद भारत के DGMO से संपर्क करना पड़ा.
"पाकिस्तान ने दुनिया से गुहार लगाई, लेकिन देर हो चुकी थी" पीएम मोदी ने बताया, "जैसे ही भारत ने कार्रवाई शुरू की, पाकिस्तान दुनिया से गुहार लगाने लगा कि तनाव कम किया जाए. लेकिन तब तक हम आतंकवाद का ढांचा नष्ट कर चुके थे."
उन्होंने आगे कहा, "जब पाकिस्तान ने कहा कि अब कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं होगा, तब भारत ने भी संघर्षविराम की बात मानी."
"आतंक और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते"
प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट किया, "आतंक और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते, पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते." उन्होंने कहा कि अब भारत ऐसे किसी भी रिश्ते को स्वीकार नहीं करेगा जिसमें आतंकवाद की छाया हो.