परमाणु पनडुब्बी INS अरिहंत की परिक्रमा पूरी, पीएम मोदी ने कहा- न्यूक्लियर की धमकी देने वालें चेत जाएं

अमेरिका, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और चीन के बाद abछठा ऐसा देश हो गया है जिसने अपनी परमाणु पनडुब्बी बनाने में कामयाबी हासिल की है.

पीएम मोदी ( Photo Credit: ANI )

नई दिल्ली: परमाणु हथियार से लैस पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत समंदर में अपनी पहली पेट्रोलिंग के बाद सोमवार को स्वदेश लौट आया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरिहंत के चालक दल के सदस्यों को संबोधित करते कहा कि यह के ऐतिहासिक पल है. उन्होंने कहा कि परमाणु के नाम पर ब्लैकमेल करने वालों को के लिए यह एक करारा जवाब है. पीएम मोदी ने इस पनडुब्बी को दुश्मनों के लिए चुनौती बताया. आईएनएस अरिहंत की इस सफलता से भारत वायु, जल और थल तीनों से परमाणु हमला करने वाला देश बन गया है.

पीएम मोदी ने कहा कि 'भारत एक शांतिपूर्ण देश है. ये हमारी कमजोरी नहीं है. आईएनएस अरिहंत की सफलता राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. वहीं दुश्मन देशों के लिए यह एक खुली चुनौती है. बता दें कि भारतीय नौसेना पोत आईएनएस अरिहंत परमाणु शक्ति चालित भारत की प्रथम पनडुब्बी है.

यह भी पढ़ें:- J&K: भारतीय जवानों ने LoC पार पाकिस्तानी सेना के ठिकानों पर किया बड़ा हमला, तबाह किए कई लॉन्चिंग पैड

अमेरिका, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और चीन के बाद abछठा ऐसा देश हो गया है जिसने अपनी परमाणु पनडुब्बी बनाने में कामयाबी हासिल की है. बता दें कि 6000 टन वजनी अरिहंत को एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वेसल(एटीवी) परियोजना के तहत विशाखापत्तनम में शिप बिल्डिंग सेंटर में बनाया गया था.

Share Now

\