Akram Ghazi Shot Dead: पाकिस्तान में भारत के एक दुश्मन की हत्या कर दी गई है. लश्कर ए-तैयबा के पूर्व कमांडर अकरम खान उर्फ अकरम गाजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अकरम भारत के खिलाफ लगातार बयानबाजी करता था. अकरम लश्कर के टॉप कमांडर्स में शामिल था. वह लंबे वक्त से आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता था. आपको बता दें कि इससे पहले मुफ्ती कैसर फारूक, खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़, एजाज अहमद अहंगर, बशीर अहमद पीर जैसे तमाम आतंकियों को भी अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया.
पाकिस्तान में लगातार हो रही हत्याओं ने आतंकियों की नींद उड़ा दी है. पिछले महीने पाकिस्तान में भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ की हत्या कर दी गई थी. इससे पहले इसी साल 6 मई को लाहौर में खालिस्तान कमांडो फोर्स के चीफ परमजीत सिंह पंजवड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. J&K: सर्दियों से पहले बढ़ जाते हैं घुसपैठ के प्रयास, सीमा पर सेना ने बढ़ाई चौकसी
20 फरवरी 2023 को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के रहने वाले बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज आलम की पाकिस्तान में अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी.
22 फरवरी, 2023 को एजाज अहमद अहंगर आतंक की किताब कहे जाने वाला एजाज अहमद अहंगर की 22 फरवरी को अफगानिस्तान के काबुल में हत्या कर दी गई.
26 फरवरी, 2023 को सैयद खालिद रजा पाकिस्तान में अल बद्र के पूर्व कमांडर सैयद खालिद रजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
4 मार्च, 2023 को भारत की वांछित आतंकवादियों की सूची में शामिल सैयद नूर शालोबर को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने मार डाला था इसी साल रावलकोट की एक मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान आतंकी मोहम्मद रियाज की हत्या कर दी गई थी. एक अंजान हत्यारे ने उसके शरीर पर चार गोलियां दागी थीं.