कोरोना का कहर: पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 354 नए मामले, देश में कुल संक्रमित मरीजों संख्या हुई 4421- अबतक 114 लोगों मौत

जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस (Coronavirus) से जूझ रही है. वहीं भारत भी इससे अछुता नहीं है. देश में कोरोना वायरस धीरे-धीरे अपने पैर पसार लिया है. कोरोना वायरस के कारण भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना पॉजिटिव मामलों में 354 की वृद्धि और 5 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 4421 हो गई है. जिनमें 3981 सक्रिय मामले हैं और 325 ठीक या डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. वहीं इसमें 114 मौतें शामिल हैं. कोरोना वायरस के कारण देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. इस लॉकडाउन के पीछे की मंशा थी कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जाए. लेकिन फिलहाल इस पर अब तक नहीं लगाम लग पाया है.

कोरोना वायरस (Photo Credit-PTI)

जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस (Coronavirus) से जूझ रही है. वहीं भारत भी इससे अछुता नहीं है. देश में कोरोना वायरस धीरे-धीरे अपने पैर पसार लिया है. कोरोना वायरस के कारण भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना पॉजिटिव मामलों में 354 की वृद्धि और 5 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 4421 हो गई है. जिनमें 3981 सक्रिय मामले हैं और 325 ठीक या डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. वहीं इसमें 114 मौतें शामिल हैं. कोरोना वायरस के कारण देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. इस लॉकडाउन के पीछे की मंशा थी कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जाए. लेकिन फिलहाल इस पर अब तक नहीं लगाम लग पाया है.

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में दिखाई दे रहा है. सोमवार को ही राज्य में कोविड-19 के 120 नए मामले आए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में अभी तक 868 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं राजस्थान की बात करें तो आज 24नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. राजस्थान के बांसवाड़ा 4, चुरू 1, जयपुर 3, जैसलमेर 7 और जोधपुर 9। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 325 हो गई है. वहीं जैसलमेर में पाए गए 7 पॉजिटिव मामले बीकानेर में पॉजिटिव आए व्यक्ति के संपर्क में थे.

सोमवार तक के आंकड़ो पर नजर डालें तो हिमाचल प्रदेश में 456 सैंपल लैब में भेजे गए थे जिनमें से 14 सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. तबलीगी जमात के 329 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. तेलंगाना में सोमवार को कोविड-19 के 30 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या 308 तक पहुंच गई है. देश में इस वक्त कोरोना वायरस से कोई भी राज्य बचा नहीं है. राज्य में लोगों की जान बचाना और वायरस से मुक्ति दिलाना सरकार के लिए एक ऐसा टास्क है जिसे जितने के रात-दिन मेहनत किया जा रहा है.

Share Now

\