Independence Day 2020: स्वतंत्रता दिवस पर विश्व प्रसिद्ध नियाग्रा फॉल्स में फयराया जाएगा तिरंगा, भारतीय रंग में जगमगाएगा कनाडा का सीएन टावर

इस साल स्वतंत्रता दिवस को और यादगार बनाने के लिए दुनिया के सबसे खूबसूरत वॉटरफॉल में से एक नियाग्रा फॉल्स (Niagara Falls) में पहली बार भारतीय तिरंगा फहराया जाएगा. विश्व स्तर पर प्रसिद्ध अमेरिका-कनाडा बॉर्डर पर स्थित नियाग्रा जलप्रपात में तिरंगा फहराया देशभर में होने वाले समारोहों का हिस्सा होगा.

नियाग्रा फॉल्स (Photo Credits: Pixabay)

टोरंटो: इस साल स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2020) को और यादगार बनाने के लिए दुनिया के सबसे खूबसूरत वॉटरफॉल में से एक नियाग्रा फॉल्स (Niagara Falls) में पहली बार भारतीय तिरंगा फहराया जाएगा. विश्व स्तर पर प्रसिद्ध अमेरिका-कनाडा बॉर्डर पर स्थित नियाग्रा जलप्रपात में तिरंगा फहराया देशभर में होने वाले समारोहों का हिस्सा होगा.

मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते इस साल कई नियमित कार्यक्रम अब ऑनलाइन ही किए जाएंगे. वर्तमान प्रतिबंधों को देखते हुए हर साल होने वाले ओटावा (Ottawa) में भारतीय उच्चायोग में ध्वजारोहण और टोरंटो (Toronto) और वैंकूवर (Vancouver) में वाणिज्य दूतावास में होने वाले कार्यक्रम को वर्चुअल करने का फैसला लिया गया है. Independence Day 2020 Rangoli Designs: स्वतंत्रता दिवस के उत्सव को रंगोली के इन मनमोहक डिजाइन्स से बनाएं खास, आसान Tricolour रंगोली पैटर्न के लिए देखें ये Tutorial Videos

दर्शनीय स्थल पर समारोह देश भर में होने वाले समारोहों का हिस्सा होगा. कनाडा के सबसे बड़े शहर टोरंटो (Toronto) में स्थित विश्व स्तर पर प्रसिद्ध 553 मीटर ऊंचे सीएन टावर (CN Tower) सहित अन्य महत्वपूर्ण कनाडाई स्थानों पर भी भारतीय झंडा फहराया जाएगा. इसके साथ ही टोरंटो में सिटी हॉल के पास थ्री डायमेंशनल टोरंटो साइन को भी भारतीय ध्वज के रंगों में रोशन किया जाएगा.

स्वतंत्रता दिवस का जश्न वीकेंड तक जारी रहेंगा. 15 अगस्त की शाम को नियाग्रा में ध्वज फहराया जाएगा, जबकि रविवार को सीएन टॉवर पर झंडा फहराएगा. वहीं टोरंटो साइन दोनों शाम को तिरंगे से रोशन रहेगा.

टोरंटो में भारत के महावाणिज्यदूत अपूर्व श्रीवास्तव (Apoorva Srivastava) ने कहा, "यह बहुत गर्व की बात है. इस साल स्वतंत्रता दिवस पर नियाग्रा फॉल्स, सीएन टॉवर और टोरंटो साइन जैसे प्रतिष्ठित स्थानों को भारतीय तिरंगे में रोशन किया जाएगा."

Share Now

\