ईरान से 110 भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी शुरू; रात 2 बजे दिल्ली पहुंचेगी फ्लाइट
Representational Image | PTI

ईरान और उसके पड़ोसी क्षेत्रों में बढ़ते तनाव के बीच भारत ने अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस कड़ी में पहली राहत भरी खबर यह है कि ईरान से 110 भारतीय छात्रों को लेकर एक फ्लाइट बुधवार रात लगभग 2 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करेगी. इससे पहले छात्रों को सुरक्षित और चरणबद्ध तरीके से ईरान से निकालकर अर्मेनिया और फिर दोहा लाया गया. ये सभी छात्र ईरान की उर्मिया मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे. ईरान में बिगड़ते हालात के बीच इन छात्रों को पहले जमीन के रास्ते अर्मेनिया ले जाया गया, जहां से उन्हें दोहा होते हुए भारत लाया जा रहा है. इस फ्लाइट में करीब 90 छात्र जम्मू-कश्मीर के हैं, जबकि बाकी छात्र देश के अन्य राज्यों से हैं.

बॉर्डर देशों से सहयोग, अजरबैजान ने बढ़ाया हाथ

भारत सरकार ने अर्मेनिया के अलावा तुर्कमेनिस्तान और अजरबैजान से भी संपर्क किया है, ताकि अन्य नागरिकों को भी सुरक्षित बाहर निकाला जा सके. खास बात यह है कि इजरायल के करीबी माने जाने वाले अजरबैजान ने भारत को इस ऑपरेशन में सहयोग देने पर सहमति जताई है. कई अन्य देशों ने भी ईरान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए अजरबैजान का सहारा लिया है.

ज्यादातर छात्र मेडिकल कोर्स में नामांकित

ईरान में इस समय करीब 4,000 भारतीय नागरिक रह रहे हैं, जिनमें से आधे छात्र हैं. इनमें से अधिकतर छात्र मेडिकल और अन्य प्रोफेशनल कोर्सेस कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन के मुताबिक, “ज्यादातर छात्र कश्मीर घाटी से हैं और उर्मिया यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं. सभी को सुरक्षित अर्मेनिया पहुंचा दिया गया.”

भारतीय दूतावास कर रहा है सतत निगरानी

विदेश मंत्रालय (MEA) और तेहरान स्थित भारतीय दूतावास लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. दूतावास ने सुरक्षा कारणों से छात्रों को तेहरान से बाहर निकाला है और बाकी भारतीय नागरिकों को भी राजधानी छोड़ने की सलाह दी है. दूतावास भारतीय समुदाय के संपर्क में बना हुआ है और हरसंभव सहायता देने की कोशिश कर रहा है.