Covidshield: भारतीय सीरम संस्थान के परिसर में आग लगी, कोविडशील्ड केन्द्र सुरक्षित

पुणे में स्थित भारतीय सीरम संस्थान (सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया) के मंजरी परिसर में एक भवन में बृहस्पतिवार को आग लगने के बाद तीन लोगों को बाहर निकाला गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

पुणे, 21 जनवरी : पुणे (Pune) में स्थित भारतीय सीरम संस्थान (सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया) के मंजरी परिसर में एक भवन में बृहस्पतिवार को आग लगने के बाद तीन लोगों को बाहर निकाला गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.

सूत्रों ने कहा कि आग कोरोना वायस टीका निर्माण इकाई से दूर लगी है, लिहाजा 'कोविडशील्ड' (Covidshield) टीकों के निर्माण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन पर सियासत जारी, अब कांग्रेस नेता अजीत शर्मा बोले- भरोसा दिलाने के लिए पीएम मोदी और BJP नेता पहले लगवाएं टीका

पुलिस उपायुक्त नम्रता पाटिल ने 'पीटीआई-' से कहा कि पूर्वाह्न करीब पौने तीन बजे सीरम संस्थान के परिसर में स्थित एसईजेड 3 भवन के तीसरे और चौथे तल पर आग लग गई.

Share Now

\