महाराष्ट्र-झारखंड और आंध्र प्रदेश सरकार की चिंता को रेलवे ने किया दूर, स्पेशल ट्रेनों के स्टॉपेज में बदलाव की दी इजाजत
देशभर में लॉकडाउन के पांचवें चरण की शुरुआत आज (1 जून) से हो चुकी है. इसके साथ ही रेलवे द्वारा 200 विशेष यात्री ट्रेनों का संचालन भी आधी रात से शुरू हो गया है. हालांकि कुछ राज्य सरकारों द्वारा चिंता जाहिर करने पर रेलवे ने कई ट्रेनों के स्टॉपेज को बदला है.
नई दिल्ली: देशभर में लॉकडाउन के पांचवें चरण की शुरुआत आज (1 जून) से हो चुकी है. इसके साथ ही भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा 200 विशेष यात्री ट्रेनों (Special Trains) का संचालन भी आधी रात से शुरू हो गया है. हालांकि कुछ राज्य सरकारों द्वारा चिंता जाहिर करने पर रेलवे ने कई ट्रेनों के स्टॉपेज को बदला है. भारतीय रेलवे ने बताया कि झारखंड (Jharkhand), आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) और महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार द्वारा व्यक्त चिंताओं को दूर करने के लिए ट्रेनों के ठहराव में मामूली बदलाव किया गया है. हालांकि सभी ट्रेने अपने टाइमटेबल के हिसाब से चलेंगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य सरकार द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों को सुलझाने के लिए रेलवे मुख्यालय में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई थी. दरअसल कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण तीनों राज्य ट्रेनों की आवाजाही शुरू करने के पक्ष में नहीं थे. हालांकि रेलवे ने बैठक में फैसला लिया है कि सभी ट्रेनें तय समय पर चलाई जाएंगी. Lockdown 5.0: देश में कल से शुरू होने जा रही हैं 200 स्पेशल ट्रेनें, एक दिन में 1.45 लाख यात्री करेंगे सफर
हालांकि, एक अधिकारी ने कहा कि ठहराव के संबंध में राज्यों द्वारा अनुरोध मिलने पर कुछ परिवर्तनों को अनुमति दी जाएगी. आंध्र प्रदेश ने अनुरोध किया कि केवल 22 ट्रेनें राज्य में आएं. जबकि 71 स्टॉपेज को भी कम किया जाए. झारखंड ने अनुरोध किया कि चार ट्रेनों को रद्द किया जाए. जबकि 20 अन्य का ठहराव कम किया जाए.
इससे पहले, 21 मई को रेलवे ने महाराष्ट्र के उन यात्रियों के विशेष ट्रेनों के टिकट रद्द कर दिए थे, जिनकी यात्रा राज्य के सीमा के भीतर समाप्त हो रही थी. रेलवे ने 1 जून से 200 विशेष यात्री ट्रेनें चलाने का फैसला किया है और पहली ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से वाराणसी के लिए सुबह 00:10 बजे रवाना हुई.