नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से जारी जंग में भारतीय रेलवे (Indian Railways) भी अहम भूमिका निभा रहा है. 21 दिन के लॉकडाउन को देखते हुए रेलवे पूरे देश में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने का काम कर रहा है. पिछले एक सप्ताह में सवा लाख बोगियां के द्वारा देश के कोने-कोने तक अनाज, सब्जी, फल, ईंधन, नमक, चीनी और दवाईयों आदि की आपूर्ति की गई. किसी भी परिस्थिति से देश को बाहर निकालने के लिए रेलवे वर्कशॉप में अस्पतालों के लिए आइसोलेशन (Isolation) और क्वारंटाइन (Quarantine) के लिए बेड, स्टूल आदि तैयार किए जा रहे है.
कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिये देश में मास्क, सेनिटाइजर्स आदि उपलब्ध कराने के साथ ही ट्रेन के डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड में बदला जा रहा है. इन डिब्बों को जरुरत पड़ने पर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इन डिब्बों में आइसोलेशन के लिये सभी आवश्यक सुविधायें मौजूद है. मरीजों को आइसोलेशन में रखने के लिये यह मेडिकल फैसिलिटी की तरह काम करेंगे. कोरोना वायरस का कहर: देश में COVID-19 पॉजिटिव का आंकड़ा 1071 पहुंचा, 30 की मौत
Indian Railways Workshops have come forward to make beds, stools etc, in case of any future requirement for Isolation/Quarantine Wards of Hospitals.
#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/t73NE7gsNs
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 30, 2020
रेलवे ने पूरे देश में ई-कॉमर्स कंपनियों को भी माल परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराई है. इसके साथ ही भारतीय रेलवे द्वारा आईआरसीटीसी के बेस किचनों के आसपास के स्थानों में रहनेवाले जरूरतमंद लोगों, प्रवासी मजदूरों, कुछ वृद्धाश्रमों को पका हुआ भोजन उपलब्ध करा रही है.
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए भारतीय रेलवे और आईआरसीटीसी द्वारा लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने की किसी भी मांग को पूरा करने के लिए तैयार है. साथ ही किसी भी परिस्थिति के लिए खाद्यान्न और अन्य कच्चे माल का पर्याप्त स्टॉक रख रही है.