कोरोना वायरस का कहर: देश में COVID-19 पॉजिटिव का आंकड़ा 1071 पहुंचा, 30 की मौत

कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप का असर पूरे देश में नजर आने लगा है. आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. वायरस पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य की सरकारें कई बड़े फैसले ले रही हैं. इस वक्त देश लॉकडाउन की स्थिति से गुजर रहा है. भीड़भाड़ से भरा रहने वाला शहर शांत हैं. ट्रैफिक की समस्या से परेशान नागरिक अब सड़कों पर सुनसान देख रहे हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या पर अगर नजर डालें तो स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पॉजिटिव कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 1071 हो गई है. जिसमें 942 सक्रिय मामले, 99 डिस्चार्ज और 30 मौतों शामिल है.

कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में देखा जा रहा है, जहां पर 12 नए पॉजिटिव कोरोना वायरस केस सामने आए हैं. जिसमें 5 पुणे, 3 मुंबई, 2 नागपुर, 1 कोल्हापुर, 1 नासिक से है. जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 215 हो गई है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी साझा किया है. वहीं इस मामले में केरल का नंबर दो के पायदान पर है.

 

वहीं मध्य प्रदेश में 8 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव केस सामने आए हैं- इंदौर से 7 और उज्जैन से 1। इंदौर में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 32 पहंच गई है. कश्मीर डिवीजन में आज कोरोना वायरस का कोई नया मामला नहीं आया है. जबकि जम्मू डिवीजन में कोरोना वायरस के 3 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, अब जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 41 हो गई है. कोरोना वायरस के चलते केंद्र सरकार ने सभी राज्यों की सीमाओं को सील करने और लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगाने का आदेश दिया है.