Women's Safety: महिला यात्रियों के खिलाफ अपराध रोकने के लिए इंडियन रेलवे ने जारी की गाइडलाइंस

भारतीय रेलवे ने ट्रेन के भीतर तथा यात्रा के दौरान मह‍िलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं को रोकने के लिए नए दिशानिर्देशों का एक विस्तृत सेट जारी किया. रेलवे ने महिला सुरक्षा के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ट्रेन के भीतर तथा यात्रा के दौरान मह‍िलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं को रोकने के लिए नए दिशानिर्देशों का एक विस्तृत सेट जारी किया. रेलवे ने महिला सुरक्षा (Women's Safety) के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं. इसमें एक्‍शन प्‍लान, सुरक्षा के कदम, सर्विलांस, पैसेंजर्स के लिए नोटिस तथा स्‍पेशल नियम शामिल हैं. रेलवे ने बताया कि ट्रेन से प्रतिदिन 2 करोड़ से अधिक यात्री यात्रा करते हैं, जिसमें से 20 फीसदी यानी लगभग 40 लाख से अधिक महिलाएं सफर करती हैं. रेलवे ने कहा, हाल के दिनों में ट्रेनों और रेलवे परिसर में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं चिंता का एक प्रमुख केंद्र रही हैं.

ट्रेन के भीतर और रेलवे परिसर में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को रोकने और महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए भारतीय रेलवे ने विस्तृत गाइडलाइंस जारी की. जो इस प्रकार से हैं. Holi Special Train List: होली पर यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, दिल्ली से यूपी-बिहार के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, देखें लिस्ट.

Share Now

\