Holi Special Train List: होली पर यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, दिल्ली से यूपी-बिहार के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, देखें लिस्ट
यात्रियों को यात्रा के दौरान सभी COVID-19 संबंधित प्रोटोकॉल और दिशानिर्देशों का पालन करना होगा. उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगाल ने ANI को बताया, "होली के दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ को कम किया जा सके. इसके लिए उत्तर रेलवे 31 मार्च के बीच कई अतिरिक्त ट्रेनें चलाएगा.
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने होली पर घर जाने वालों के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. यात्रियों की सुविधा के लिए कई होली स्पेशल ट्रेनों (Holi Special Trains) को चलाने का निर्णय लिया है. अब यात्रियों को भीड़भाड़ या टिकट नहीं मिलने की दिक्कत से छुटकारा मिलेगा. इसके साथ ही यात्री अपनी सुविधानुसार रिजर्वेशन करा सकते हैं. यात्री AC सेकेंड टियर और AC थ्री टियर, स्लीपर कोच में बर्थ की बुकिंग करा सकते हैं. ये ट्रेनें दिल्ली से वाया यूपी बिहार तक पहुंचेंगी.
यात्रियों को यात्रा के दौरान सभी COVID-19 संबंधित प्रोटोकॉल और दिशानिर्देशों का पालन करना होगा. उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगाल ने ANI को बताया, "होली के दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ को कम किया जा सके. इसके लिए उत्तर रेलवे 31 मार्च के बीच कई अतिरिक्त ट्रेनें चलाएगा. इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा. Tatkal Ticket Booking Trick: IRCTC पर तत्काल टिकट फटाफट बुक करने के लिए फॉलो करें यह टिप्स.
होली स्पेशल ट्रेन
आनंद विहार टर्मिनल-गया
आनंद विहार टर्मिनल से गया होली स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या (04412) 22,26 एवं 29 मार्च को चलेगी. ट्रेन आनंदविहार टर्मिनल से 23.10 बजे निकल कर अगले दिन 15.30 बजे गया पहुंचेगी. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या (04411) गया-आनंदविहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन 20, 23, 27 एवं 30 मार्च, 2021 को गया से 23.45 पर निकल कर अगले दिन 15.25 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी.
दिल्ली-बरौनी
दिल्ली-बरौनी होली स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या (04040) 19, 23, 26 एवं 30 मार्च, 2021 को नई दिल्ली से 19.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.00 बजे बरौनी पहुंचेगी. वहीं वापसी में बरौनी से नई दिल्ली गाड़ी संख्या (04039) 20, 24, 27 एवं 31 मार्च, 2021 को बरौनी से 19.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
आनंदविहार टर्मिनल-पटना
आनंदविहार टर्मिनल-पटना होली स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या (04046) 21, 23, 26 एवं 28 मार्च, 2021 को आनंदविहार टर्मिनल से 14.55 पर शुरू होकर अगले दिन 09.00 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या (04045) पटना-आनंदविहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन 22, 24, 27 एवं 29 मार्च, 2021 को पटना से 12.00 बजे खुलकर अगले दिन 05.00 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी.
आनंदविहार टर्मिनल-जोगबनी
आनंदविहार टर्मिनल-जोगबनी होली स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या (04036) 19 से 30 मार्च, 2021 तक प्रतिदिन आनंदविहार टर्मिनल से 08.10 बजे निकल कर अगले दिन 07.50 बजे जोगबनी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या (04035) जोगबनी- आनंदविहार 20 से 31 मार्च, 2021 तक प्रतिदिन जोगबनी से 20.30 बजे निकल कर अगले दिन 20.45 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी.