नई दिल्ली: सावन का पवित्र महीना शुरू होने वाला है और इसके साथ ही कांवड़ यात्रा का उत्साह भी जोरों पर है. इस साल 22 जुलाई से शुरू हो रहे सावन में, कांवड़ियों और श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं. कांवड़ मेला के अवसर पर, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. कांवड़ मेले के दौरान कांवड़ियों की भारी मांग को पूरा करने के लिए उत्तर रेलवे ने व्यापक इंतजाम किए हैं.
उत्तर रेलवे ने ट्रेन संख्या 04465/66 (दिल्ली-शामली-दिल्ली) और 04403/04 (दिल्ली-सहारनपुर-दिल्ली) की सेवाओं को हरिद्वार तक बढ़ा दिया है. हरिद्वार में 22 जुलाई से 19 अगस्त तक कांवड़ मेला आयोजित किया जाएगा. उत्तर रेलवे मेले के लिए पांच जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाएगा.
कांवड़ मेले के लिए हरिद्वार के लिए विशेष ट्रेनें
- ट्रेन 04322 (मुरादाबाद-लक्सर-मुरादाबाद)
- ट्रेन 04324 (हरिद्वार-दिल्ली-हरिद्वार)
- ट्रेन 04330 (ऋषिकेश-दिल्ली-ऋषिकेश)
- ट्रेन 04372 (ऋषिकेश-लखनऊ चारबाग-ऋषिकेश)
- ट्रेन 04370 (ऋषिकेश-बरेली-ऋषिकेश)
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने घोषणा की कि मेले के दौरान, उत्तर रेलवे 14 ट्रेनों को विशेष स्टॉपेज की पेशकश करेगा, अधिक यात्रियों को समायोजित करने के लिए 24 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच बढ़ाएगा.
कब शुरू होगा सावन?
भगवान शिव को समर्पित सावन मास का महीना आगामी 22 जुलाई सोमवार को शुरू होगा. हिंदू धर्म में इस पूरे महीने में भगवान शिव को प्रसन्न करने का खास महत्व है. सावन के महीने में सोमवार का दिन विशेष माना जाता है. इस साल सावन का महीना 22 जुलाई 2024 को शुरू होकर 19 अगस्त 2024 को समाप्त होगा.