बुजुर्ग और महिला यात्रियों को रेलवे की सौगात, आरक्षित लोअर बर्थ की संख्या बढ़ाकर दिया नए साल का तोहफा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

लंबी दूरी की ट्रेनों से सफर करने वाले बुजुर्ग (Senior Citizen) और महिला यात्रियों (Female Passenger) के लिए खुशखबरी है. इन यात्रियों को भारतीय रेल (Indian Railway) नए साल की सौगात देने जा रहा है. जी हां, भारतीय रेलवे ने बुजुर्गों और 45 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं के लिए हर कोच में लोअर बर्थ के लिए आरक्षण (Reservation) कोटा बढ़ाने का फैसला किया है. रेलवे ने एक सर्कुलर जारी किया है जिसके अनुसार, अब बुजुर्गों और ज्यादा उम्र की महिलाओं को अतिरिक्त आरक्षित लोअर बर्थ मिलेंगे. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को भी रेलवे की तरफ से लोअर बर्थ (Lower Berth) मुहैया कराया जाएगा.

रेलवे द्वारा की गई इस घोषणा के बाद अब बुजुर्गों और महिला यात्रियों को मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के हर कोच में 13 आरक्षित लोअर बर्थ दिए जाएंगे. इस नए बदलाव के बाद स्लीपर (Sleeper) में 6, थ्री टायर एसी (3 Tier AC) में 4 और 2 टायर एसी (2 Tier AC)  में 3 सीटें आरक्षित होंगी. जबकि राजधानी, शताब्दी और दूरंतो जैसी एसी प्रीमियम ट्रेनों के हर कोच में 9 सीटें आरक्षित होंगी.

मौजूदा समय में इस वर्ग के यात्रियों के लिए स्लीपर, थ्री टायर एसी, टू टायर एसी के हर कोच में कुल 12 सीटें आरक्षित है. वहीं राजधानी, शताब्दी और दूरंतो जैसी एसी प्रीमियम ट्रेनों में इस वर्ग के लोगों को 7 आरक्षित सीटें मिलती हैं. यह भी पढ़ें: ट्रेन में सफर दौरान अगर बिगड़ी तबियत, तो ऐसे तुरंत पा सकते है मेडिकल हेल्प

गौरतलब है कई बार लोअर बर्थ न मिलने के कारण बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को परेशानी झेलनी पड़ती है. इस वर्ग के लोगों द्वारा शिकायतें भी सामने आई हैं कि उनके कोटे की ज्यादातर लोअर बर्थ कम उम्र की महिलाओं को या अन्य यात्रियों के नाम आरक्षित कर दिए जाते हैं, जिसके चलते उन्हें दिक्कते झेलनी पड़ती हैं.