कुलभूषण जाधव से मिले भारतीय अधिकारी गौरव अहलूवालिया, दोनों के बीच शुरू हुई बातचीत
पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव ने सोमवार को भारतीय अधिकारी ने मुलाकात की. पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि पाक से राजनयिक पहुंच की अनुमति दिए जाने के बाद इस्लामाबाद में वरिष्ठ भारतीय राजनयिक गौरव अहलूवालिया ने कुलभूषण जाधव से मुलाकात की.
पाकिस्तान (Pakistan) की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) ने सोमवार को भारतीय अधिकारी ने मुलाकात की. पाक से राजनयिक पहुंच की अनुमति दिए जाने के बाद इस्लामाबाद में वरिष्ठ भारतीय राजनयिक गौरव अहलूवालिया (Gaurav Ahluwalia) ने कुलभूषण जाधव से मुलाकात की. दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई है. विएना संधि के मुताबिक और अंतरराष्ट्रीय कोर्ट का (ICJ) पालन करते हुए आज पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को कॉन्सुलर एक्सेस दे रहा है. कुलभूषण जाधव को ये एक्सेस सिर्फ 2 घंटे के लिए दिया गया है. पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव का कॉन्स्यूलर एक्सेस दिया है, जिसे भारत ने स्वीकार कर लिया. कूलभूषण जाधव को पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है.
भारत ने पाकिस्तान के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि इस मुलाकात के लिए इस्लामाबाद उचित माहौल सुनिश्चित करेगा, ताकि स्वतंत्र, निष्पक्ष और सार्थक मुलाकात हो सके. कुलभूषण से मुलाकात करने से पहले भारत के उपउच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया ने पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल से मुलाकात की.
यह भी पढ़ें- मालदीव में पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर राग, भारत ने ऐसे की बोलती बंद, आतंकवाद पर भी जमकर लगाई फटकार.
कुलभूषण जाधव से मिले गौरव अहलूवालिया-
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि "जाधव को राजनयिक संबंधों पर वियना कन्वेंशन, अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत के फैसले और पाकिस्तान के कानूनों के अनुरूप राजनयिक पहुंच उपलब्ध कराई जा रही है." बता दें, 2017 में पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत द्वारा फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद यह पहला मौका है जब कुलभूषण जाधव को कॉन्स्यूलर एक्सेस दिया जा रहा है.