Gold Price: महंगाई की आशंका के चलते सोना 1 महीने से अधिक की ऊंचाई पर
भारतीय अर्थव्यवस्था में बढ़ते कोविड मामले बढ़ने के साथ ही महंगाई की आशंका के चलते सोने की कीमतें एक महीने से अधिक की ऊंचाई छू गई है.
नई दिल्ली, 17 अप्रैल : भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) में बढ़ते कोविड मामले बढ़ने के साथ ही महंगाई की आशंका के चलते सोने (Gold) की कीमतें एक महीने से अधिक की ऊंचाई छू गई है. एमसीएक्स पर सोना वायदा 035 फीसदी या 162 रुपये बढ़कर 46,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा. चांदी वायदा 020 फीसदी या 137 रुपये बढ़कर 67,775 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वीपी-कमोडिटीज रिसर्च नवनीत दमानी ने कहा कि सोने ने एक महीने से अधिक के शिखर पर अधिक कारोबार किया. यह भी पढ़ें : Telangana Assembly By-Elections: नागार्जुनसागर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी, 41 उम्मीदवार मैदान में
उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति के बारे में चिंताएं बड़े पैमाने पर राजकोषीय मदद और धातु का समर्थन करने वाली दुनियाभर में अल्ट्रा-लो ब्याज दरों के आगे बढ़ रही हैं.