बौखलायें पाकिस्तान की नापाक चाल, भारतीय डिप्लोमैट गौरव अहलूवालिया के घर के बाहर किया ISI एजेंट्स तैनात- करते हैं पीछा: देखें VIDEO
दरअसल यह सवाल इसलिए भी उठता है कि कीसी देश के राजनयिक को सुरक्षा उस देश की सरकार देती है. जिसके मुताबिक उनके काफिले और मकान के आसपास के इलाकों की निगरानी करते हैं. लेकिन इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक तरफ ISI का एजेंट बाइक पर सवार होकर भारतीय राजनयिक का पीछा कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ उनके मकान के आगे कार में सवार ISI निगरानी कर रहे हैं. बता दें कि ISI के एजेंटों को दिल्ली में पकड़े जाने के बाद से ही पाकिस्तान अपना आपा खो बैठा है.
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों की वजह से हर बार शर्मसार होता जरुर है लेकिन वो कभी सुधरने का नाम नहीं लेता है. एक बार फिर से पाकिस्तान की करतूत जगजाहिर हो गई है. दरअसल पाकिस्तानी (Pakistan) खुफिया एजेंसी आईएसआई इस्लामाबाद (Islamabad) में तैनात भारतीय राजनयिक गौरव अहलूवालिया डराने की कोशिशों में लगे हैं. पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) ने गौरव अहलूवालिया (Gaurav Ahluwalia) के घर के बाहर कार और बाइक सवारों को तैनात कर रखा है. जो उन्हें परेशान करने और धमकाने की कोशिश कर रहे है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने एक दो वीडियो शेयर किया है. जिसमें में देखा जा सकता है कि एक में तो घर के बाहर कार सवार खड़े हैं और दूसरे में उनके कार के पीछे एक बाइक सवार लगा हुआ है.
दरअसल यह सवाल इसलिए भी उठता है कि कीसी देश के राजनयिक को सुरक्षा उस देश की सरकार देती है. जिसके मुताबिक उनके काफिले और मकान के आसपास के इलाकों की निगरानी करते हैं. लेकिन इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक तरफ ISI का एजेंट बाइक पर सवार होकर भारतीय राजनयिक का पीछा कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ उनके मकान के आगे कार में सवार ISI निगरानी कर रहे हैं. बता दें कि ISI के एजेंटों को दिल्ली में पकड़े जाने के बाद से ही पाकिस्तान अपना आपा खो बैठा है. यह भी पढ़ें:- जासूसी मामला: भारत सरकार के आदेश के बाद पकड़े गए जासूस अटारी बोर्डर से लौटे पाकिस्तान.
घर के बाहर कार के साथ खड़े जासूस:-
कार के पीछे बाइक सवार जासूस:-
गौरतलब हो कि जासूसी की गतिविधियों में लिप्त पाकिस्तानी उच्चायोग के दो अधिकारियों आबिद हुसैन आबिद और मोहम्मद ताहिर वापस उनके वतन भेज दिया गया. भारत सरकार ने उन्हें 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का निर्देश दिया था. दोनों पाकिस्तानी जासूसों को अटारी बोर्डर से उन्हें भेज दिया था. दोनों आबिद हुसैन आबिद और मोहम्मद ताहिर को रविवार को जासूसी करते हुए पकड़ा गया था. मिल्रिटी इंटेलिजेंस (एमआई) के एक ऑपरेशन में पाया गया कि दोनों आबिद हुसैन आबिद और मोहम्मद ताहिर ने खुद को भारतीय सेना के क्लर्क के रूप बताकर एक जवान से भारतीय सीमा पर तैनात आर्मी की टुकड़ी की तैनाती के बारे में जानकारी इकट्ठा करना चाहते थे.