इंडियन बैंक के कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन पीएम-केयर्स कोष में दिया

सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक के कर्मचारियों ने कोविड-19 संकट से निपटने के लिए अपना एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष (पीएम-केयर्स) में दिया है. बैंक के कर्मचारियों ने इस कोष में कुल 8.10 करोड़ रुपये का योगदान दिया है.

इंडियन बैंक (Photo Credits: File Photo)

मुंबई: सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक के कर्मचारियों ने कोविड-19 संकट से निपटने के लिए अपना एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष (पीएम-केयर्स) में दिया है. बैंक के कर्मचारियों ने इस कोष में कुल 8.10 करोड़ रुपये का योगदान दिया है.

एक बयान में कहा गया है कि बैंक के 43,000 कर्मचारियों ने कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए स्वैच्छिक रूप से अपना एक दिन का कुल 8.10 करोड़ रुपये का वेतन पीएम-केयर्स कोष में जमा कराए हैं.

इसी तरह एलआईसी के स्वामित्व वाले आईडीबीआई बैंक ने इस कोष में 3.9 करोड़ रुपये का योगदान दिया है.

बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश शर्मा ने बयान में कहा, ‘‘आईडीबीआई बैंक देश के नागरिकों की बेहतरी और स्वास्थ्य का लेकर जागरूक है. हम कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का समर्थन करते हैं.’’

Share Now

\