पुंछ में पाक की हिमाकत: सीजफायर का उल्लंघन और घुसपैठ की कोशिशें जारी, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को दबोचा, दूसरे की तलाश जारी

पुंछ में सोमवार को दो स्थानों पर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया. पुलिस तथा सेना द्वारा संयुक्त रूप से चलाई जा रही चेकपोस्ट पर एक आतंकवादी को धर दबोचा गया, जब उन पर एक ट्रक से गोलियां दागी गईं. एक अन्य आतंकवादी एक निकटवर्ती बस्ती में घुस गया है. तलाशी अभियान जारी है.

इंडियन आर्मी (Photo Credits: IANS)

पाकिस्तान (Pakistan) लगातार सीमा पर अशांति फैलाने की हिमाकत कर रहा है. अपनी पुरानी आदतों से बाज न आने वाले पाकिस्तान ने सोमवार को एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया. भारतीय सेना (Indian Army) के सूत्रों के अनुसार, पुंछ (Poonch) में सोमवार को दो स्थानों पर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया. डेलिना चौक (Delina Chowk) इलाके में पुलिस तथा सेना द्वारा संयुक्त रूप से चलाई जा रही चेकपोस्ट पर एक आतंकवादी को धर दबोचा गया, जब उन पर एक ट्रक से गोलियां दागी गईं. एक अन्य आतंकवादी एक निकटवर्ती बस्ती में घुस गया है. तलाशी अभियान जारी है.

वहीं त्राल में संदिग्ध आतंकियों ने जिन दो लोगों को बंधक बनाया था, उनमें से एक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. दूसरे शख्स की खोज जारी है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने वनक्षेत्र से खानाबदोश गुज्जर समुदाय के दो सदस्यों को अगवा किया था. इससे पहले प्रदर्शनकारियों के पथराव में एक कश्मीरी ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें- Pok एक्टिविस्‍ट ने खोली पाकिस्तान की पोल, कहा- कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए पाक कर रहा आतंक का इस्तेमाल, बड़ी संख्‍या में घुसपैठ की फ‍िराक में आतंकी.

पाक की हिमाकत-

बता दें कि जब से मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया है पाकिस्तान की बौखलाहट और बढ़ गई है. पाक की तरफ से सीमा पर अशांति फैलाने और घुसपैठ की कोशिशें जारी है. पीओके के एक सामाजिक कार्यकर्ता सरदार सगीर (Sardar Saghir) ने दावा किया कि पाकिस्तान घाटी में अशांति फैलाने के लिए आतंकवाद का इस्तेमाल कर रहा है. उन्होंने कहा कि पाक जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ के लिए पीओके को आतंकियों के लॉन्चपैड के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है. उन्होंने कहा पाकिस्तान अपने एजेंडे के लिए लंबे समय से घाटी में आतंकवाद को साधन के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है.

Share Now

संबंधित खबरें

India U19 vs Pakistan U19, Asia Cup 2025 5th Match Scorecard: दुबई में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को दिया 241 रनों का लक्ष्य, आरोन जॉर्ज ने शानदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

India U19 vs Pakistan U19, Asia Cup 2025 5th Match Live Toss And Scorecard: दुबई में पाकिस्तान के कप्तान फरहान यूसुफ ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

India U19 vs Pakistan U19, Asia Cup 2025 5th Match Winner Prediction: रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर दो अंक हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

India U19 vs Pakistan U19, 5th Match Asia Cup 2025 Live Streaming: आज खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान के बीच महा-मुकाबला? यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\