पाकिस्तान (Pakistan)अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. भारत से कई बार मुंह की खा चुका पाक सुधरने को तैयार नहीं है. एक तरफ तो पाकिस्तान भारत से शांति की वार्ता के राग आलाप रहा है वहीं पाकिस्तान ने फिर नापाक आदतों को दोहराते हुए बुधवार रात करीब 10.15 बजे खेमकरण सीमा से ड्रोन भेजा. लेकिन भारतीय सेना की मुस्तैद रडार ने ड्रोन ( Drone) की जानकारी दे दी. जिसके बाद बीएसएफ ने फायरिंग शुरू कर दी. ठीक उसी दौरान पाकिस्तानी सैनिकों ने भी भारतयी सेना पर फायरिंग की. इसी बीच आसपास के इलाके को पूरी तरह से ब्लैकआउट कर दिया गया है.
फिलहाल इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई थी. बता दें कि पाकिस्तान सीमा के बिल्कुल करीब आ जाने की कई घटनाएं सामने आईं हैं. पिछले महीने एक मानवरहित ड्रोन राजस्थान के गंगानगर में घुस आया था जिसे सेना ने मार गिराया था. पिछले महीने ही भारत-पाक सीमा के बीकानेर सेक्टर में भारतीय वायुसेना के सुखोई -30 लड़ाकू जेट ने हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल की मदद से पाकिस्तानी सैन्य ड्रोन को नष्ट कर दिया था.
यह भी पढ़ें:- उधमपुर-श्रीनगर हाइवे पर हफ्ते में दो दिन गुजरेगा सुरक्षाबलों का काफिला, निजी गाड़ियों पर रहेगा प्रतिबंध
गौरतलब हो कि पाकिस्तान के बालाकोट में 26 फरवरी को जैश ए मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर भारतीय वायुसेना के जंगी विमानों द्वारा बमबारी करने के बाद दोनों देशों में तनाव बहुत बढ़ गया था. पाकिस्तान ने अगले दिन भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी लेकिन भारतीय वायुसेना ने उसकी योजना नाकाम कर दी थी. इसमें पाकिस्तान के F-16 विमान शामिल थे.