Indian Army Returns 13 Yaks, 4 Calves to China: भारतीय सेना ने दिखाई दरियादिली, विवाद के बीच LAC से भटके 17 पशु चीन को लौटाए
भारत ने LAC से भटके 17 पशु चीन को लौटाए (Photo Credits: ANI)

ईटानगर: भारतीय सेना (Indian Army) ने मानवीयता दिखाते हुए भारतीय हिस्से में भटके हुए 13 याक और 4 बछड़ों को चीन को वापस किया है. ये जानवर अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के पूर्वी कामेंग (East Kameng) में 31 अगस्त 2020 को एलएसी (LAC) के पार भटक गए थे और भारतीय हिस्से में आ गए थे. चीनी अधिकारियों ने भारतीय सेना को उनकी दयालुता के लिए धन्यवाद दिया है.

भारतीय सेना ने पशुओं को ऐसे समय चीन को वापस किया है जब दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव बना हुआ है. इसके अलावा चीन की सेना पीएलए ने अरुणाचल में भारत के पांच लोगों को अगवा कर लिया है जिनका कोई पता नहीं चल सका है. यह भी पढ़ें | China Says 'Never Recognised' Arunachal Pradesh: चीन ने अरुणाचल प्रदेश को बताया अपना हिस्‍सा, लापता 5 भारतीयों पर नहीं दिया जवाब. 

चीन ने भारत को कहा शुक्रिया:

भारत ने जब अरुणाचल प्रदेश से 5 भारतीय युवकों के बारे में चीन से पूछा तो उसने भारतीयों के बारे में जानकारी देने की बजाय अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्‍सा बताया. भारतीय सेना के PLA को भारतीयों को छोड़ने के लिए संदेश भेजने के सवाल पर चीनी प्रवक्‍ता ने कहा कि हमारे पास अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है.

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजिन ने कहा, ''चीन ने कभी अरुणाचल प्रदेश को मान्‍यता नहीं दी है जो चीन का 'दक्षिणी तिब्‍बत' इलाका है.''  कथित तौर पर अपहृत किए गए लोगों की पहचान तोच सिंगकाम, तानू बाकर, प्रसाद रिंगलिंग, नगारू डिरी और डोंगतू इबिया के रूप में हुई है.