सेना ने पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब, नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम- 3 आतंकी ढेर

रक्षा प्रवक्ता कर्नल देवेंदर आनंद के मुताबिक शनिवार को सुबह में किरनी सेक्टर में और शाम को लगभग 7.45 बजे पुंछ जिले के खारी करमारा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर तोड़ा गया. इस दौरान दोनों ओर से लगभग चार घंटों तक गोलाबारी चली.

इंडियन आर्मी (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर: भारतीय सेना (Indian Army) ने एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistan) की नापाक चाल को विफल कर दिया है. पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों को सीमा पर मुस्तैद जवानों ने मार गिराया है. नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ विरोधी अभियान (Counter-Infiltration Operation) के तहत की गई इस कार्रवाई के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

भारतीय सेना ने एक बयान में कहा कि नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए तीन भारी हथियारों से लैस पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है. सेना ने पाकिस्तान से सटी सीमा पर घुसपैठ विरोधी अभियान 28 मई से शुरू किया है. इस्लामाबाद: उच्चायोग के दो अधिकारियों को निष्कासित करने के मामले में पाकिस्तान ने वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को किया तलब

उल्लेखनीय है कि जम्मू और कश्मीर में शनिवार की शाम पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए फिर अकारण गोलाबारी की. माना जा रहा है कि पुंछ जिले में की गोलाबारी आतंकियों के घुसपैठ के लिए ही की जा रही थी. रक्षा प्रवक्ता कर्नल देवेंदर आनंद के मुताबिक शनिवार को सुबह में किरनी सेक्टर में और शाम को लगभग 7.45 बजे पुंछ जिले के खारी करमारा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर तोड़ा गया. इस दौरान दोनों ओर से लगभग चार घंटों तक गोलाबारी चली. पाकिस्तान की 15 अरब डॉलर का नया कर्ज लेने की योजना

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर मोर्टार के गोले दागे. पाकिस्तान की इस करतूत से सीमा के करीब रहने वाले घरों को नुकसान पहुंचा है. जबकि एक व्यक्ति के घायल होने की भी सूचना है. जिसे नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

Share Now

संबंधित खबरें

\