जम्मू कश्मीर: आतंकवादियों की बड़ी साजिश नाकाम, 4 से 5 आतंकियों के मारे जाने की खबर
भारतीय सेना (Photo Credits: IANS)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली है. सेना के जवानों ने उरी के पास आतंकियों के बड़ी घुसपैठ को नाकाम कर दिया है. सेना के जवानों ने एलओसी के पास बोनियार क्षेत्र में टूरना में कुछ संदिग्धों को देखा, जिसके बाद उन्हें ललकारा और फिर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. खबरों की माने तो सेना ने चार-पांच आतंकियों को ढेर कर दिया है.

हालांकि सेना के अधिकारियों ने कहा कि अभी तक कोई शव नहीं बरामद हुआ है. वहीं गुरुवार की रात आतंकवादियों ने आईईडी विस्फोट कर सुरक्षा बलों को निशाना बनाया. इस हमले में सेना के 7 जवान घायल हो गए हैं और उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी इलाज की जा रही है.

यह भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर: 16 दिन पहले बना था आतंकवादी, 17वें दिन सेना ने कर दिया मुठभेड़ में ढेर

बता दें कि एक दिन पहले ही सुरक्षबलों के जवानों ने श्रीनगर के फतेह कदाल इलाके में मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था. गौरतलब हो कि पिछले सप्ताह भारतीय सेना ने हिजबुल के आतंकी मन्नान बशीर वानी को हंदवाड़ा के शाटगुंड इलाके में एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. आतंकी मन्नान बशीर वानी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का छात्र रह चुका है.