श्रीनगर: भारतीय सेना (Indian army) ने रविवार को PoK में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कई आतंकी कैंपों को तबाह किया, सेना ने तंगधार (Tangdhar) में किए गए सीजफायर का बदला लेते हुए आतंकियों को यह कड़ा जवाब दिया. रविवार सुबह आतंकियों ने कुपवाड़ा के तंगधार में सीजफायर तोड़ा, भारी गोलीबारी में सेना के दो जवान शहीद हो गए, साथ ही एक नागरिक की मौत हुई. भारतीय सेना ने आतंकी कैंपों को निशाना बनाने के लिए आर्टिलरी गन्स (Artillery guns) का इस्तेमाल किया. इन आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ के लिए पाकिस्तान सेना का समर्थन प्राप्त है. भारतीय सीमा में आतंकियों की घुसपैठ को कामयाब बनाने के लिए पाक सेना द्वारा सीजफायर का उल्लंघन किया गया.
भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकवादी शिविरों पर जबरदस्त हमले शुरू कर दिए हैं. भारतीय सेना की यह कार्रवाई पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन और आतंकियों को भारतीय सीमा क्षेत्र में घुसपैठ कराने की कोशिश के बाद की जा रही है. भारतीय सेना की इस कार्रवाई में कई लॉन्चिंग पैड तबाह हो गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक भारत की कार्रवाई में पीओके में भारी नुकसान हुआ है .
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने कुपवाड़ा में तोड़ा सीजफायर, गोलीबारी में दो जवान शहीद- एक नागरिक की मौत.
भारतीय सेना ने कई आतंकी कैंपों को उड़ाया-
Indian army has used artillery guns to target the terrorist camps which have been actively trying to push terrorists into Indian territory. https://t.co/MHfOLqbYUr
— ANI (@ANI) October 20, 2019
पाकिस्तान द्वारा लगातार जारी कायराना हरकतों के बाद भारतीय सेना ने कड़ा जवाब दिया है. अर्टिलरी गन्स (तोपों) द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के आतंकी ठिकानों पर गोलीबारी की जा रही है. इन ठिकानों में भारत में घुसपैठ के लिए आतंकियों को को ट्रेनिंग दी जा रही थी. इन ठिकानों में मौजूद आतंकियों को भारतीय सीमा में भेजने के लिए पाकिस्तान आर्मी लगातार कोशिश कर रही थी.