IAF's MiG-21 Crashed: पंजाब के मोगा में क्रैश हुआ फाइटर जेट मिग-21, पायलट की मौत- जांच के आदेश
क्रैश हुआ फाइटर जेट मिग-21 (Photo: ANI)

नई दिल्ली: पंजाब (Punjab) के मोगा (Moga) में वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 गुरुवार रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया. IAF के अधिकारियों ने बताया कि लड़ाकू विमान अपनी नियमित प्रशिक्षण की उड़ान पर था. इसी दौरान यह हादसा हुआ. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद पायलट अभिनव चौधरी की मौत हो गई. भारतीय वायु सेना ने अपने बयान में कहा, "बीती रात पश्चिमी सेक्टर में भारतीय वायुसेना का एक बाइसन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में पायलट, स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी की मौत हो गई." पाकिस्तान के साथ 1971 की जंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्क्वाड्रन लीडर अनिल भल्ला का निधन, कोरोना से संक्रमित थे. 

IAF ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि IAF शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है. भारतीय वायुसेना ने विमान की दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है.

IAF का ट्वीट

यह घटना गुरुवार देर रात करीब एक बजे हुई. मोगा के बाघापुराना के लांगियाना खुर्द गांव में भारतीय वायुसेना का मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वायु सेना के अधिकारियों ने बताया कि भारतीय वायुसेना का विमान नियमित प्रशिक्षण के लिए उड़ान भर रहा था.