मोदी सरकार समुंद्र के रहस्यों से हटाएगी पर्दा, अगले दो वर्षो में मानव को गहरे समुद्र में भेजेगा भारत : जितेन्द्र सिंह
PM Modi (Photo: PTI)

केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि ‘गगनयान’ कार्यक्रम की तर्ज पर ‘समुद्रयान मिशन’ के तहत गहरे सागर के रहस्यों से पर्दा हटाने के लिए अगले दो वर्षो में एक मानव को 5000 मीटर से अधिक गहराई में समुद्र में भेजा जायेगा.सिंह ने ‘‘पीटीआई ’’ से साक्षात्कार में कहा कि भारत का समुद्र तटीय क्षेत्र 7500 किलोमीटर में फैला है और इनमें बड़ी मात्रा में दुर्लभ धातुएं, खनिज एवं अन्य संपदा मौजूद है.

केंद्र ने पांच साल के लिए डीप ओशन मिशन के वास्ते चार हजार करोड़ रुपये से अधिक के बजट को मंजूरी दी थी. अभियान का उद्देश्य केंद्र सरकार के ‘नए भारत’ के दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है जो विकास के दस प्रमुख आयामों में से एक के रूप में नीली अर्थव्यवस्था को उजागर करता है.