इस साल भारत आ सकते हैं इमरान खान, शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के लिए दिया जा सकता है न्योता

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की मेजबानी इस साल भारत को सौंपी गई है. इस साल भारत शंघाई सहयोग संगठन की वार्षिक बैठक की मेजबानी करेगा. बैठक को लेकर अब सवाल यह उठ रहा है कि भारत इस आयोजन में पाकिस्तान को आमंत्रित करेगा या नहीं.

इमरान खान और पीएम मोदी | फाइल फोटो | (Photo Credits: Twitter/@IndianMEA)

शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organisation) की मेजबानी इस साल भारत को सौंपी गई है. इस साल भारत शंघाई सहयोग संगठन की वार्षिक बैठक की मेजबानी करेगा. भारत में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक को लेकर अब सवाल यह उठ रहा है कि भारत इस आयोजन में पाकिस्तान को आमंत्रित करेगा या नहीं. क्या इस आयोजन में पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का आमना-सामना होगा या नहीं? हालांकि दोनों देशों के बीच तनाव की स्थितियों को देखते हुए और यह मुश्किल है कि भारत और पाकिस्तान, भारत के ही एक मंच पर साथ-साथ दिखें. भारत का रुख इसपर क्या होगा इस पर अब सभी की नजरें टिकी हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव हमेशा से रहा है. लेकिन पांच अगस्त 2019 को भारत ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और धारा 35 ए हटा दी थी. जिसके बाद दोनों देशों के बीच यह तनाव और बढ़ गया. पाकिस्तान ने सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इसका विरोध किया. पाक की तरफ से लगातार सीमा पर अशांति फैलाने के प्रयास किए जा रहे हैं. भारत- पाकिस्तान इन दिनों अंतरराष्ट्रीय मंचों पर एक-दूसरे पर खूब हमला बोल रहे हैं. ऐसे में यह मुश्किल है कि पाक पीएम इमरान खान भारत आएं.

यह भी पढ़ें- पाक पीएम इमरान खान की बढ़ सकती है मुश्किलें, पाकिस्तान मुस्लिम लीग ने लगाया सनसनीखेज आरोप

प्रोटोकॉल के अनुसार पाक को न्योता 

रिपोर्ट्स की मानें तो सम्मेलन के प्रोटोकॉल के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को भी निमंत्रण दिया जाएगा. इसके बाद यह पाकिस्तान पर निर्भर है कि उनके का प्रधानमंत्री या कोई अन्य प्रतिनिधि इसमें शामिल होता है या नहीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आयोजन को अभी लंबा समय है फिलहाल, तारीख तय नहीं हैं. बता दें कि एससीओ में कुल आठ देश शामिल हैं. भारत और पाकिस्तान को इसकी स्थायी सदस्यता 2017 में मिली थी.

एससीओ में भारत और पाकिस्तान के अलावा चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान शामिल हैं. पिछले साल यह समिट किर्गिस्तान में आयोजित की गई थी. पीएम मोदी और  इमरान खान ने हिस्सा लिया था. हालांकि, दोनों के बीच अभिवादन के अलावा कोई बातचीत नहीं हुई थी.

Share Now

\