![भ्रष्टाचार अब भी भारत में सबसे बड़ी समस्या, विश्व में मिला 80वां स्थान भ्रष्टाचार अब भी भारत में सबसे बड़ी समस्या, विश्व में मिला 80वां स्थान](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/08/afSZg5363h-380x214.jpg)
दावोस. भ्रष्टाचार अनुभव सूचकांक (Corruption Perceptions Index) में भारत (India) का दुनिया के 180 देशों में 80वां स्थान है. ट्रांसपरेंसी इंटरनेशनल ने यहां विश्व आर्थिक मंच की सालाना बैठक के दौरान इस सूचकांक रपट को जारी किया. इस सूचकांक में चीन, घाना, बेनिन और मोरक्को को भी भारत जितने ही अंक मिले हैं। बांग्लादेश में भ्रष्टाचार बहुत बड़े पैमाने पर फैला हुआ है और वह इस सूची में महज 26 अंकों के साथ 146वें नंबर पर है।
विशेषज्ञों और कारोबारी लोगों के अनुसार यह सूचकांक 180 देशों के सार्वजनिक क्षेत्र में भ्रष्टाचार के स्तर को दिखाता है. वही पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) की रैंकिंग 120 है. इसलिए यह ज्यादा भ्रष्टाचार को दर्शाता है.
सूचकांक में डेनमार्क और न्यूजीलैंड शीर्ष स्थान पर रहे हैं. फिनलैंड (Finland), सिंगापुर (Singapore), स्वीडन (Sweden), स्विट्जरलैंड (Switzerland), नॉर्वे (Norway), नीदरलैंड (Netherlands), जर्मनी (Germany) और लक्जमबर्ग (Luxembourg) इस सूचकांक में शीर्ष 10 में शामिल रहे हैं.
कनाडा, फ्रांस, ब्रिटेन और डेनमार्क सहित कई विकसित देशों ने पिछले वर्ष की तुलना में 2019 में कम स्कोर किया है. कई देशों ने रैंक में भी गिरावट दर्ज की है, क्योंकि उनका स्कोर समान रहा.
(एजेंसी इनपुट)