India Road Accident: भारत में सड़क हादसों के चौकाने वाले आंकड़े, 2023 में औसतन हर दिन 474 मौतें, यूपी के बाद महाराष्ट्र टॉप पर

देश में साल 2023 में सड़क हादसों में जान गंवाने वाले लोगों के बारे में चौकाने वाला आंकड़ा सामने आया है. भारत सरकार के रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल 1.73 लाख से ज्यादा लोगों की सड़क हादसे में जाना गई है. यानी हर दिन औसतन 474 और हर तीन मिनट में एक जान गई.

(Photo Credits ANI)

India Road Accident देश में साल 2023 में सड़क हादसों में जान गंवाने वाले लोगों के बारे में चौकाने वाला आंकड़ा सामने आया है. भारत सरकार के रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल 1.73 लाख से ज्यादा लोगों की सड़क हादसे में जाना गई है. यानी हर दिन औसतन 474 और हर तीन मिनट में एक जान गई. ये आंकड़े राज्यों ने केंद्र सरकार को दिए हैं. जिसके बाद सरकार की तरफ से ये आंकड़े जारी हुए हैं.

पिछले साल 2022 में सड़क हादसों में 1.68 लाख लोगों की मौत हुई थी. वहीं एनसीआरबी के मुताबिक 2022 में सड़क हादसों में 1.71 लाख लोगों की जान गई थी. पिछले साल सड़क हादसों में करीब 4.63 लाख लोग घायल हुए थे. इन आंकड़ों से साफ है कि सड़क हादसों में मौत के साथ ही घायल होने वालों की संख्या बढ़ रही है. यह भी पढ़े: UP Road Accident: उत्तर प्रदेश में दाह संस्कार से लौट रहे दो लोगों को कार ने मारी टक्कर, मौत

सड़क हादसों में यूपी के बाद महाराष्ट्र टॉप पर:

रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, पंजाब, समेत करीब 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 2022 के मुकाबले 2023 में सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या बढ़ी है. राहत वाली बात है कि आंध्र प्रदेश, बिहार, दिल्ली, केरल और चंडीगढ़ जैसे राज्यों में सड़क हादसों में मरने वालों के साथ ही घायलों की संख्या में कुछ हद तक गिरावट आई है.

Share Now

\