Coronavirus in India: पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 9,971 नए केस आए सामने- 287 की मौत, संक्रमितों की संख्या 2.46 लाख के पार

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,971 नए मामले सामने आए हैं और 287 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना संक्रमण से अभी तक 6,929 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1,19,293 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर हर रिकॉर्ड को तोड़कर तेजी से बढ़ता जा रहा है. देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,46,628 हो गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,971 नए मामले सामने आए हैं और 287 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना संक्रमण से अभी तक 6,929 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1,19,293 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 1,20,406 एक्टिव केस हैं. एक विदेशी लौट चुका है.

देश के सभी राज्यों से इसके मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्र​मित मरीजों की संख्या 83 हजार के करीब पहुंच गई है. अपने राज्य में कोरोना की स्थिति देखने के लिए यहां क्लिक करें.

रिकॉर्डतोड़ रफ्तार से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण-

महराष्ट्र सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक शनिवार को राज्य में COVID-19 के 2739 नए मामले सामने आए हैं, और 120 मौतें हुई. इसी के साथ महाराष्ट्र में COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 82,968 हो गई है. वहीं इनमे से 37,390 डिस्चार्ज हुए हैं और 2969 मौतें शामिल हैं.

बात करें राजधानी दिल्ली की तो यहां कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 27 हजार के पार हो गए हैं. शनिवार शाम को जारी हुए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में यहां 1,320 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,654 हो गई. दिल्ली में कोरोना संक्रमण से अब तक 10,664 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में इस महामारी से अब तक 761 लोगों की मौत हो चुकी है.

Share Now

\