Coronavirus in India: 24 घंटे में कोरोना के सबसे अधिक 14,516 नए केस- 375 मौतें, संक्रमितों की संख्या 3.95 लाख के पार
कोरोना से जंग (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में तेज बढ़ोतरी जारी है. हालांक‍ि देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी रेट में भी तेजी से इजाफा देखा जा रहा है. देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3 लाख 95 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14,516 नए मामले सामने आए हैं और 375 लोगों की मौत हुई है.

देश में कोरोना संक्रमण से अभी तक 12,948 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 2,13,831 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब  1,68,269 एक्टिव केस हैं. एक विदेशी लौट चुका है. अपने राज्य में कोरोना की स्थिति देखने के लिए यहां क्लिक करें.

वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा बढ़कर 87 लाख के पार पहुंच चुका है. वहीं, महामारी की चपेट में आकर 4 लाख 62 हजार से अधिक की मौत हो चुकी है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, कोरोना वायरस विश्व के 213 देशों में फैल चुका है. कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों की लिस्ट में भारत चौथे (4th) नंबर पर है.

1 दिन में कोरोना के 14,516 नए केस-

कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामलों में महाराष्ट्र (Maharashtra) अभी भी पहले स्थान पर है. महाराष्‍ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस (COVID-19) के 3,827 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद राज्‍य में कुल मामलों का आंकड़ा 1,24,331 हो गया है. महामारी से 142 नए मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 5,893 हो गई. यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों से कहा, सभी कोरोना अस्पतालों में सीसीटीवी लगवाए जाएं.

मुंबई के झुग्गी-बस्ती इलाके धारावी में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही इलाके में संक्रमितों की संख्या 2,151 हो गई. बृह्नमुंबई महानगर पालिका ने यह जानकारी दी. यहां मृतकों की संख्या 79 तक पहुंच गई. धारावी में 2,151 मामलों में से 1,055 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं.

बात करें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तो शुक्रवार को यहां पहली बार एक ही दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,000 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 53 हजार के पार चली गई. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार को 3,137 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की संख्या 53,116 तक पहुंच गई. वहीं, पिछले 24 घंटे में 66 मरीज की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 2,035 तक जा पहुंचा.