Coronavirus in India: पिछले 24 घंटे में सामने आए 22,752 नए COVID-19 मामले, 482 लोगों की मौत- देश में संक्रमितों की संख्या 7.42 लाख के पार
पिछले 24 घंटों में इस घातक वायरस की वजह से 482 लोगों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 20,642 हो गई है. अब तक इस महामारी से 4,56,831 लोग ठीक हो गए हैं. देश में फिलहाल 2,64,944 सक्रिय मरीज हैं.
Coronavirus In India Update: देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. संक्रमितों का दायरा सीमित होता नजर नहीं आ रहा है. प्रतिदिन कोरोना के आंकड़े नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. भारत से आगे अब सिर्फ अमेरिका और ब्राजील हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में रूस को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनियाभर में तीसरे नंबर पर बना हुआ है. हालांकि इन दोनों देशों में कोरोना के मरीजों की संख्या भारत के मुकाबले काफी ज्यादा है. बुधवार को आए नए आकंड़ों के बाद देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 7.42 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा बुधवार सुबह जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 22,752 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,42,417 हो गई है. अपने राज्य में कोरोना के आंकड़े देखने के लिए यहां क्लिक करें.
पिछले 24 घंटों में इस घातक वायरस की वजह से 482 लोगों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 20,642 हो गई है. अब तक इस महामारी से 4,56,831 लोग ठीक हो गए हैं. देश में फिलहाल 2,64,944 सक्रिय मरीज हैं. यह भी पढ़ें: कोरोना काल में डायरिया, सरदर्द, उल्टी हो सकती है जानलेवा, इन बीमारियों से रहें सावधान.
24 घंटों में कोरोना के 22,752 नए मामले-
महाराष्ट्र में अब तक 9,250 की मौत
इस बीच महाराष्ट्र के आंकड़ों पर नजर डालें तो राज्य में लगातार तेज रफ्तार से मरीजों की संख्या में इजाफा जारी है. महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 5,134 नए मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,17,121 हो गई है. यह भी पढ़ें: मुंबई: BMC ने बदली COVID-19 टेस्टिंग की रणनीति, अब नही होगी प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 24 घंटो में 224 मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर इस महामारी में अबतक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 9,250 हो गई है. राज्य में अब 89,294 एक्टिव मामलें हैं. 1,18,558 संक्रमित ठीक होकर घर जा चुके हैं.
दिल्ली में भी हालात खराब
राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,008 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,02,831 हो गई है, इनमें से 3,165 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, राजधानी में फिलहाल 25,449 सक्रिय मामले हैं इनमें से 16,608 मरीज घरों में आइसोलेशन में हैं.
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा बढ़कर 1.19 करोड़ के पार पहुंच चुका है. वहीं, महामारी की चपेट में आकर 5.46 लाख से अधिक की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस विश्व के 213 देशों और क्षेत्रों में फैल चुका है. कोरोना के 30 लाख से अधिक मामलों के साथ अमेरिका पहले नंबर पर है. वहीं 16 लाख से अधिक मामलों के साथ ब्राजील दूसरे नंबर पर है.