कश्मीर मुद्दे को चीन ने संयुक्त राष्ट्र में उठाया, भारत ने करारा जवाब देते हुए कहा-आंतरिक मसले में दखल ना दें
कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. बावजूद इसके कई मौकों पर चीन कश्मीर का मसला उठाकर पाकिस्तान के प्रति अपनी वफादारी दिखाने की कोशिश करता रहता है. इसी कड़ी में भारत ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र में चीन के प्रतिनिधि के जम्मू-कश्मीर को लेकर दिए गए बयान को सिरे से खारिज कर दिया है.
नई दिल्ली. कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. बावजूद इसके कई मौकों पर चीन कश्मीर का मसला उठाकर पाकिस्तान के प्रति अपनी वफादारी दिखाने की कोशिश करता रहता है. इसी कड़ी में भारत ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र में चीन के प्रतिनिधि के जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) को लेकर दिए गए बयान को सिरे से खारिज कर दिया है. बताना चाहते है कि चीन के प्रवक्ता ने मंगलवार को एक बयान में कहा था कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN Security Council) के एजेंडे में कश्मीर प्रमुख मुद्दा है.
बता दें कि इस बयान पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन को भारत के आंतरिक मसले में दखल नहीं देना चाहिए. कश्मीर हमारा आंतरिक मामला है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को लेकर दिए गए चीन के बयान को हम खारिज करते हैं. भारत के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि चीन कश्मीर मुद्दे पर हमारी स्थिति से अच्छी तरह परिचित है. यह भी पढ़े-चीन की नई चाल, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक बार की कश्मीर मुद्दा उठाने की कोशिश
ANI का ट्वीट-
गौरतलब है है कि इससे पहले इस वर्ष की शुरुआत में चीन ने न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् (यूएनएससी) की बंद कमरे में हुई बैठक में कश्मीर मुद्दा को उठाने की कोशिश की थी. जिसे अन्य देशों ने सिरे से खारिज कर दिया था.