Coronavirus Updates: भारत में कोरोना वायरस से 24 घंटे में ठीक हुए 57,937 मरीज, रिकवरी रेट 73 प्रतिशत से ज्यादा

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. अगर ताजा आंकड़ो पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटों में 55,079 नए मामलों के साथ अब आंकड़ा 27 लाख को पार कर गया है. देश में अब तक सामने आए संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 27,02,742 हो गई है. इनमें से 19,77,779 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं एक पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 57,937 मरीज ठीक हुए, जो अब तक एक दिन में सबसे अधिक हैं. यह एक अच्छी खबर है. जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लिए सर्वाधिक 8.97 लाख टेस्ट किए गए. इतनी ज्यादा टेस्टिंग के बाद भी पॉजिटिविटी रेट 8.81% है.

कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. अगर ताजा आंकड़ो पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटों में 55,079 नए मामलों के साथ अब आंकड़ा 27 लाख को पार कर गया है. देश में अब तक सामने आए संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 27,02,742 हो गई है. इनमें से 19,77,779 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं एक पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 57,937 मरीज ठीक हुए, जो अब तक एक दिन में सबसे अधिक हैं. यह एक अच्छी खबर है. जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लिए सर्वाधिक 8.97 लाख टेस्ट किए गए. इतनी ज्यादा टेस्टिंग के बाद भी पॉजिटिविटी रेट 8.81% है.

बता डसें कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक देश में रिकवरी दर बढ़कर 73.17 प्रतिशत हो गई है. अब तक देश में 7 अगस्त को 20 लाख कोरोनावायरस के मामले दर्ज हो चुके थे और उसके बाद केवल 11 दिन में सात लाख नए मामले सामने आए. राहत की बात ये है कि रिकवरी और सक्रिय मामलों के बीच का अंतर हर दिन बढ़ता जा रहा है। वर्तमान में यह अंतर 12 लाख से अधिक है. यह भी पढ़ें:- Himachal Pradesh: हिमाचल के CM जय राम ठाकुर की सुरक्षा में तैनात अब तक 12 जवानों सहित एक ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव. 

इस घातक वायरस के कारण मरने वालों की बात करें तो देश में 13 मार्च को कोरोना से पहली मौत के बाद से 17 जुलाई तक 25 हजार मौतें दर्ज हुईं. वहीं इसके बाद के एक महीने में 25 हजार मौतें हुईं। मृत्यु दर भी गिरकर 1.91 प्रतिशत हो गई है.

गौरतलब हो कि देश में महाराष्ट्र 5,95,865 मामलों और 20,037 मौतों के साथ कोरोना का सबसे अधिक प्रकोप झेल रहा है. तमिलनाडु 3,38,055 मामलों और 5,766 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है. इसके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार है. ( आईएएनएस इनपुट)

Share Now

\