India-Pakistan Tension: भारत-पाक तनाव के बीच कांग्रेस मुख्यालय के बाहर लगे पोस्टर, लिखा गया, 'इंदिरा होना आसान नहीं'; VIDEO
(Photo Credits ANI)

India-Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के माहौल के बीच, राजधानी दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की छवि और उनके सशक्त नेतृत्व को को लेकर होर्डिंग्स लगाए गए हैं. इन होर्डिंग्स पर प्रमुख रूप से लिखा गया है – 'इंदिरा होना आसान नहीं' और 'भारत को इंदिरा की याद आती है'.

 भारत-पाक के बीच इंदिरा गांधी के लगे पोस्टर

इन नारों के माध्यम से इंदिरा गांधी के निर्णायक नेतृत्व, देशहित में लिए गए साहसी फैसलों और विशेष रूप से पाकिस्तान के खिलाफ उनके कड़े रुख की याद दिलाई जा रही है. यह पोस्टर ऐसे समय में लगाए गए हैं जब भारत-पाक सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिससे इस पहल को राजनीतिक रूप से भी काफी अहम माना जा रहा है. यह भी पढ़े: India-Pakistan Tension: भारत-पाक तनाव के बीच इंडियन ऑयल ने कहा, देश में पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल और डीजल मौजूद

कांग्रेस मुख्यालय के बाहर 'इंदिरा गांधी के लगे पोस्टर

राजनीतिक विश्लेषकों  की राय

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि ये पोस्टर महज एक श्रद्धांजलि नहीं हैं, बल्कि एक प्रतीकात्मक संदेश भी हैं – यह बताने की कोशिश की जा रही है कि आज के हालात में भी देश को वैसा ही मजबूत और निर्णायक नेतृत्व चाहिए, जैसा इंदिरा गांधी ने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान दिखाया था.

पोस्टर आगामी चुनावों की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है

कांग्रेस पार्टी की इस पहल को आगामी चुनावों की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसके तहत पार्टी अपने ऐतिहासिक नेतृत्व और विचारधारा को फिर से जनता के बीच प्रभावशाली ढंग से पेश करना चाहती है.