केरल (Kerala) में भारी बारिश के चलते जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारत मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने जानकारी दी है कि अगले 24 घंटे के भीतर केरल के कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है. केरल में हो रही तेज बारिश के कारण दो बड़े हादसे हो चुके हैं. पहला तो इडुक्की जिले में भारी बारिश के बाद इडुक्की जिले (Idukki District) के राजमाला (Rajamalai) के पेत्तिमुदी में मूसलाधार बारिश के कारण शुक्रवार सुबह भूस्खलन (Landslide) हुआ, जिसमें 15 लोगों के मारे. जबकि दूसरा हादसा कोझिकोड का रनवे पर लैंडिंग के दौरान एयर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है.
बता दें कि इससे पहले भी भारतीय मौसम विभाग चेतावनी देते हुए कहा था कि केरल के इडुक्की, मलप्पुरम और वायनाड में 11 अगस्त तक तेज बारिश होने की संभावना है. जिसके लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने विभिन्न जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार के लिए पठानमथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की और वायनाड जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया था.
गौरतलब हो कि केरल के इडुक्की जिले के राजामलाई में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग अब भी लापता हैं. जिनकी तलाश के लिए अब भी जारी है. वहीं सीएम पीनराई विजयन ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये देने का ऐलान किया है.